टोल टैक्‍स बचाने के चक्‍कर में ऐसे चली गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान

वाहन में सवार अनवर की पत्नी रूबी, बहन शानवी और दो मासूम बच्चे पानी में डूब गए. बच्‍चों की उम्र ढाई साल और 17 महीने थी, जबकि अनवर की बहन शानवी 17 साल की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लाशों को बाहर निकाला.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में टोल टैक्‍स के चंद रुपए बचाने के चक्कर में एक शख्‍स ने अपने ही पूरे हंसते खेलते परिवार को अपनी ही आंखों के सामने पानी के तेज बहाव में डूबते देखा. पानी के तेज बहाव में अनवर ने तो तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन वह अपनी बीवी और बहन के साथ ही अपने दो दो मासूम बच्चों को नहीं बचाा सका. गोताखोरों ने घंटों की मशक्‍कत के बाद आखिरकार चार लाशों को पानी से बाहर निकाला है. इस हादसे के बाद परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

देश के कई राज्‍यों की तरह उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में आफत की बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो चला है. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. खेत-खलियान से लेकर कई घर और सड़कें पानी में डूबी हैं.  बीती रात बिजनौर के नगीना के रहने वाले अनवर टाटा मैजिक में सवार होकर परिवार को पास के ही पुरैनी गांव से अपने रिश्तेदारों के यहां से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में टोल टैक्स के चंद रुपए बचाने के चक्कर में टाटा मैजिक वाहन को एक गांव की ओर निकाल दिया. सड़कों पर बेतहाशा पानी था. 

पुलिस के मुताबिक, अनवर ने मैजिक को पानी में ही चलाना शुरु कर दिया. थोड़ी दूरी पर नदी के रास्ते पर मैजिक वाहन जैसे ही गुजरी तो वहां पर मैजिक डूबने लगी. अनवर ने जैसे-तैसे तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते अनवर भी कुछ नहीं कर सका. वाहन में सवार अनवर की पत्नी रूबी, बहन शानवी और दो मासूम बच्चे पानी में डूब गए. बच्‍चों की उम्र ढाई साल और 17 महीने थी, जबकि अनवर की बहन शानवी 17 साल की थी. 

Advertisement

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लाशों को बाहर निकाला. चार लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. वहीं इस घटना से गांव के लोग भी काफी दुखी हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* दिल्ली में आखिर क्यों मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा? यहां जानिए वजह
* उत्तर प्रदेश: अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार
* बिहार में ट्रांसजेंडर समुदाय की तरफ से होगा ‘प्राइड परेड' का आयोजन, मासिक पेंशन की करेंगे मांग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम