यूपी के कौशांबी में आसमान से आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 4 मासूम बच्चों की मौत, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश में आसमानी आफत ने कई लोगों की जिंदगी ले ली. आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
कौशांबी:

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आसमानी आफत ने चार परिवारों पर कहर बरपा दिया. अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है. मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र का है. जहां जुगराजपुर गांव में खेतों में मवेशी चरा रहे चार बच्चे अचानक मौसम बिगड़ने और बारिश होने पर घर लौटने लगे. इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से 13 वर्षीय सतीश कुमार और 13 वर्षीय मनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 वर्षीय पवन और 8 वर्षीय दीपनजली झुलस गए. दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.

इसी तरह तारा का पुरवा गांव में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. पांच बच्चे मवेशी चरा रहे थे. बारिश शुरू होते ही सभी बच्चे आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी तेज चमक और धमाके के साथ बिजली पेड़ पर गिरी. हादसे में 16 वर्षीय गोविंद निषाद और 15 वर्षीय रूपा देवी की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया हैय वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla News: International Space Station से कैसे धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला?