ग्रेटर नोएडा : सोसाइटी में एंट्री को लेकर बवाल, रेजिडेंट और गार्डों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड ने जब एक रेजिडेंट की गाड़ी को रोका, क्योंकि उस पर स्टीकर नहीं लगा था, तो गार्ड और रेजिडेंट के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि रेजिडेंट्स ने गार्ड और सिक्योरिटी इंचार्ज पर हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में सोमवार को एंट्री को लेकर बड़ा बवाल हो गया. बिना स्टीकर के गाड़ी सोसाइटी में ले जाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले.

जानकारी के अनुसार सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड ने जब एक रेजिडेंट की गाड़ी को रोका, क्योंकि उस पर स्टीकर नहीं लगा था, तो गार्ड और रेजिडेंट के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि रेजिडेंट्स ने गार्ड और सिक्योरिटी इंचार्ज पर हमला कर दिया.

इस घटना के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज तेजपाल की शिकायत पर थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि केस अपराध संख्या 274/25 के तहत धारा 115, 352 और 352(2) में दर्ज किया गया है. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब इस सोसाइटी में रेजिडेंट्स और गार्डों के बीच मारपीट हुई हो. होली के दौरान भी ऐसा ही विवाद सामने आया था, जिसमें लाठी-डंडे चले थे. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हर्ष पांडे की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Climate Change: हमारी किस गतिविधि से कितनी Greenhouse Gas का उत्सर्जन? | NDTV Explainer