इटावा कथावाचक मामले में अब पंडिताइन रेनू तिवारी पर FIR दर्ज, अभद्र टिप्पणी का वीडियो हुआ था वायरल

कथावाचकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पंडिताइन रेनू तिवारी सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र टिप्पणी करती नजर आ रही थी. समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने कल एसएसपी इटावा से मिलकर रेनू तिवारी के विरुद्ध FIR दर्ज करने की मांग की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इटावा कथावाचन की यजमान पंडिताइन रेनू तिवारी और कथावाचक मुकुटमणि यादव, जिनसे हुई मारपीट.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इटावा कथावाचक कांड में रेनू तिवारी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
  • रेनू तिवारी ने कथावाचकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, साथ ही उन्होंने एक जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी की थी.
  • पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • समाजवादी पार्टी ने रेनू तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Etawah Katha Vachak Case: इटावा में यादव कथावाचक के साथ हुई मारपीट का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. अब यह मामला लगातार यादव बनाम ब्राह्मण समाज का होता हुआ दिख रहा है. प्रशासन, सरकार और अन्य सामाजिक संगठनों की अपील का भी कोई खास असर होता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में रविवार को एक बड़ी कार्रवाई यह हुई कि इटावा कथावाचक मारपीट मामले से सुर्खियों में आई रेनू तिवारी पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इटावा के दाँदरपुर गांव की रहने वाली पंडिताइन रेनू तिवारी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का मुकदमा दर्ज हुआ है.

जाति विशेष के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी

मालूम हो कि कथावाचकों की चोटी काटने का वीडियो वायरल होने के बाद रेनू तिवारी भी सामने आई थी. रेनू तिवारी ने कथावाचकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. बाद में उन्होंने किसी स्थानीय यूट्यूबर से बात करते हुए जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.

उनके इस बयान से सामाजिक सौहार्द बिगड़ा जा रहा था. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. जनपद इटावा के बकेवर थाना में पंडिताइन रेनू तिवारी के विरुद्ध धारा 196, 299, 352 बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुकदमे के मामले में रेनू तिवारी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

कथावाचकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पंडिताइन रेनू तिवारी सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र टिप्पणी करती नजर आ रही थी. समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने कल एसएसपी इटावा से मिलकर रेनू तिवारी के विरुद्ध FIR दर्ज करने की मांग की थी. पुलिस द्वारा रेनू तिवारी पर हुई FIR को उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

भड़काऊ पोस्ट करने वाले 11 लोग गिरफ्तार

इससे पहले इटावा में कथावाचक मामले को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक संदेशों और भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कुल आठ मुकदमों के आधार पर की गई हैं.

जानकारी के अनुसार, थाना बकेवर क्षेत्र में हाल ही में हुए कथावाचक विवाद के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपत्तिजनक और उत्तेजक पोस्ट, वीडियो और रील साझा की जा रही थीं. इससे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी.

Advertisement
इटावा पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम ऐसे तत्वों की लगातार पहचान की जा रही है. चिह्नित आईडी से जुड़े लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

इन 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस की इस मुहिम में अब तक जिन 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों के युवक शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में थाना इकदिल से आशिक, सैफई से अंशुल और रवि यादव, ऊसराहार से नवनीत कश्यप, फ्रेंड्स कॉलोनी से पंकज, कोतवाली से शिवम, बकेवर से प्रिंस, कुनाल, विकास उर्फ गौरव, प्रशांत कुमार और चकरनगर से अंकित यादव शामिल हैं.

एसएसपी बोले- भड़काऊ पोस्ट न करे, न शेयर करें

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की विवादित या भड़काऊ सामग्री साझा न करें और न ही किसी ऐसे संदेश को आगे भेजें. यदि किसी को कोई ऐसी पोस्ट प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें.

Advertisement

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि इटावा पुलिस सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी बनाए हुए है और भविष्य में भी इस प्रकार की भ्रामक या उत्तेजक गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और इसके लिए जन सहयोग आवश्यक है.

सपा के नेताओं ने रेनू तिवारी पर मामला दर्ज करने की मांग की थी

इसके अलावा, इटावा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रेनू तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया है और उन्होंने गिरफ्तार हुए सभी लोगों के निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

Advertisement

सपा सांसद बोले- रेनू से जैसी भाषा का इस्तेमाल किया, वह अभद्र

समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा, "जिस दिन यह घटना हुई महिला ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि वह खुद दोषी थी. अगले दिन उसने आरोप लगाना शुरू कर दिया और तीसरे दिन उसने हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका असर अब पूरे जिले पर पड़ रहा है." उन्होंने पूरे मामले की जांच कर रेनू को गिरफ्तार करने की मांग की है.

 यह भी पढे़ं - इटावा कथा कांड का असर: टेंट लग चुके थे, मंच सज चुका था, कलश यात्रा से पहले रोकी गई श्रीमद्भागवत कथा

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit