उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक नशेड़े शख्स ने अपने बेटा और बहु को गोली मार दी. इन दोनों का कसूर बस इतना था कि इन्होंने नशेड़ी पिता को दारू पीने से मना कर दिया था. जिसके बाद नशे धुत रिटायर्ड होमगार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से इन्हें गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना गोरखपुर जिले के बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौतीसा गांव की है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात नशे में धूत पिता हरि यादव (रिटायर्ड होमगार्ड) घर पहुंचा. घर में विवाद किया, परिजनों ने शराबी पिता को विवाद करने से मना किया व शराब के नशे से दूर रहने को कहा.
दोनों की हालत गंभीर
शराब पीने से मना करने की बात आरोपी हरी यादव को नागवार लगी. नशे में धुत अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक निकालकर अपने बड़े बेटे अनूप यादव (38) व छोटी बहु सुप्रिया यादव (30) पत्नी जीतनारायन यादव को गोली मार दिया. गोली अनूप के सीने के बीच में लगी, वहीं बहू सुप्रिया के बाएं हाथ व पेट में गोली लगी. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, वहां से डाक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बड़हलगंज थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी हरि यादव को उसके घर से लाइसेंसी बन्दूक के साथ हिरासत में ले लिया गया हैं. तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट-अबरार अहमद