गाजियाबाद में बिल्ली को लेकर महिलाओं के बीच हो गया दंगल, जमकर मारपीट

विवाद पालतू बिल्ली को लेकर शुरू हुआ, जिसने जल्द ही गंभीर मारपीट का रूप ले लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं किस तरह एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं और धक्का-मुक्की कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में बिल्ली पालने को लेकर दो पड़ोसी महिलाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह विवाद पालतू बिल्ली को लेकर शुरू हुआ, जिसने जल्द ही गंभीर मारपीट का रूप ले लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं किस तरह एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं और धक्का-मुक्की कर रही हैं. यह झड़प इतनी बढ़ गई कि आसपास मौजूद अन्य पड़ोसियों (महिला और पुरुष दोनों) को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. वे दोनों गुस्साई महिलाओं को अलग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि यह घटना ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के परिसर में हुई. इस मारपीट के संबंध में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
"Come Get Me": Colombian President ने Trump को ललकारा, क्या छिड़ेगी नई जंग?
Topics mentioned in this article