VIDEO: देवरिया के SP का 'सिंघम अवतार', भीड़ से निपटने के लिए अकेले लगा दी दौड़

आरक्षण में 'क्रीमी लेयर' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया गया था. इसके तहत देश भर में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर कुछ दलित और आदिवासी समूहों द्वारा बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया था.  कुछ जगहों पर बंद समर्थक हिंसक भी होते देखें गए. उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी बंद समर्थक उग्र होने ही वाले थे कि एसपी संकल्प मिश्रा सिंघम की तरह भीड़ के बीच पहुंच गए और उन्होंने आगे बढ़ती भीड़ को रोक लिया. 

पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एसपी स्वयं डिवाइडर फांदकर भीड़ की तरफ तेजी से बढ़ते हैं और भीड़ को कंट्रोल करते हैं. देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जब देखा कि प्रदर्शनकारी माहौल बिगाड़ने वाले हैं, तभी एसपी ने तेज़ दौड़ लगाकर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर आशंका टाल दी.  

एसपी की तत्परता की बदौलत आंदोलन कर रही भीड़ पीछे हट गयी. पुलिस अधिक्षक की सतर्कता की बदौलत देवरिया में बड़ा बवाल होने से बच गया. 

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article