उत्तर प्रदेश: पुलिस मुतभेड़ में एक गो तस्कर मारा गया, एक हेड कांस्टेबल शहीद

जिस पर जनपद की एसओजी टीम के साथ आस पास के थाने की पुलिस बल द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया जाने लगा तथा गम्भीर रुप से घायल दुर्गेश कुमार सिंह को ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

14 मई की रात में पशु तस्करों द्वारा अपने वाहन पिकअप से जान बुझकर थाना जलालपुर के चौकी प्रभारी पराउगंज प्रतिमा सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों को जान मारने की नियत से टक्कर मारा गया था. जिसमें प्रतिमा सिंह को गम्भीर चोट आने पर ट्रामा सेन्टर वाराणसी में ईलाज चल रहा है.

इसी क्रम में पूरे जनपद में सतर्कता के साथ गौ तस्करों के विरुद्ध चेंकिग अभियान के निर्देश दिये गये थे. इस आदेश के क्रम में 17 मई को प्रभारी निरीक्षक चन्दवक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा खुज्झी मोड़ पर अपने फोर्स के साथ चेंकिग किया जा रहा था कि रात को 11.50 बजे आजमगढ़ वाराणसी रोड़ पर आजमगढ की तरफ से गौ तस्कर एक पिकअप में सवार होकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि रोकने पर जान मारने की नियत से पुलिस फोर्स पर चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें चेकिंग कर रहे दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर मारते हुये वाराणसी की तरफ भागने लगे. घटना की सूचना पर समस्त पुलिस बल को सक्रिय किया गया. 

जिस पर जनपद की एसओजी टीम के साथ आस पास के थाने की पुलिस बल द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया जाने लगा तथा गम्भीर रुप से घायल दुर्गेश कुमार सिंह को ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया. जहां पर आज डाक्टरों द्वारा उक्त दुर्गेश कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 135/2025 धारा 103 बीएनएस विरुद्ध वाहन पिकअप के चालक नाम पता अज्ञात व कुछ नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

उक्त पिकअप व गौ तस्करों की तलाश व पीछा करते हुये पुलिस बल ग्राम ताला बेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी पहुचे जहां पर गौ तस्करो ने उक्त वाहन पिकअप को छोड़कर दो मोटर साइकिल पर तीन – तीन बैठकर चन्दवक की तरफ भागने लगे. 

थाना क्षेत्र चन्दवक के अन्तर्गत पुलिस टीम पर एक मोटर साइकिल पर बैठे गौ तस्करों दवारा जान मारने की नियत से फायर किया जाने लगा. पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में नरेन्द्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी,
गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चन्दौली के पैरों में गोली लगी है तथा सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को सीने में गोली लगने के कारण गम्भीर रुप से घायल होने पर सीएचसी डोभी बीरीबारी चन्दवक के डाक्टरो द्वारा बेहतर ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर किया गया है. जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया 

वहीं राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, राजू यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, 
आजाद यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी है. घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को ग्राम ताला बेला थाना चोलापुर वाराणसी से बरामद किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में भी चलेगा अब UP वाला मॉडल, Samrat Choudhary ने अपडेट कराई अपराधियों की लिस्ट | CM Yogi
Topics mentioned in this article