योगीजी इन लोगों को नहीं छोड़ना... सुसाइड से पहले सिपाही की पत्‍नी ने वीडियो में लगाई गुहार

सौम्‍या कश्‍यप ने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटककर रविवार को आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस ने इस मामले की सूचना सौम्या के घरवालों को दे दी है. पुलिस ने कहा कि घरवालों की तहरीर देने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सौम्‍या कश्‍यप ने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटककर रविवार को आत्‍महत्‍या कर ली. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ में एक सिपाही की पत्‍नी ने रविवार को ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया.
  • सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • वीडियो में महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले लोगों को नहीं छोड़ने की गुहार लगाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सिपाही की पत्नी ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतका सौम्या कश्यप ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट है, जिसमें उन्‍होंने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई और ससुराल पक्ष, पति और बहनोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से कहा है कि मैं मर रही हूं लेकिन इन लोगों को भी नहीं छोड़ा जाए. महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है.

सौम्‍या कश्‍यप ने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटककर रविवार को आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस ने इस मामले की सूचना सौम्या के घरवालों को दे दी है. पुलिस ने कहा कि घरवालों की तहरीर देने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. सौम्‍या का पति सिपाही अनुराग सिंह लखनऊ के बीकेटी थाने में ईगल मोबाइल में तैनात है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.

आत्‍महत्‍या से पहले सीएम योगी से लगाई गुहार 

महिला ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग मेरे पति की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं. साथ ही कहा कि यह लोग कहते हैं कि यह कुछ नहीं लाई है, इसे मार दो.

वीडियो में महिला रोते हुए गुहार लगाते हुए कहा कि मैं मरूं तो योगीजी से हाथ जोड़कर के प्रार्थना है कि इन लोगों को भी नहीं छोड़ा जाए. साथ ही कहा कि इन लोगों के पास पैसा है और यह कुछ भी कर सकते हैं. हम लड़कियां कहां जाएं और क्‍या करें. आज तक कहीं न्‍याय नहीं मिला.

उन्‍होंने अपने पति  पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुझे मारता-पीटता है और कहता है कि मैं पुलिस में हूं, तू मेरा कुछ भी नहीं कर सकती है. मैं इन लोगों की वजह से मर रही हूं. इन्‍हें भी नहीं छोड़ा जाए.

फॉरेंसिंक की टीम को भी मौके पर बुलाया

एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि रविवार को बीकेटी थाने को सूचना मिली कि मामपुर बाना गांव में एक किराए के मकान में रहने वाले आरक्षी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक और उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महिला के परिजनों को सूचना दी गई. साथ ही फील्ड यूनिट को बुलाकर फोरेंसिक टेस्ट किया जा रहा है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि इस मामले में आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि पंचनामे की कार्रवाई कर परिजनों को तरफ से तहरीर प्राप्त कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.  

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025: खेल जारी रहना चाहिए... भारत-पाक मैच पर बोले Sourav Ganguly | Cricket News