UP : छेड़खानी के विरोध में सिपाही ने नाबालिग को छत से फेंका, परिजनों से की मारपीट, लड़की की रीढ़ की हड्डी टूटी

लड़की की मां ने एनडीटीवी को बताया कि सिपाही मुकेश यादव आए दिन उसकी बिटिया के साथ छेड़खानी करता था. जिसका कई बार विरोध पीड़िता और उसके परिजन कर चुके थे. छेड़खानी से तंग आकर पीड़िता ने सिपाही की बीवी को पूरी दास्तान सुनाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर इलाके में डायल 112 के सिपाही ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग और उसके परिजनों से मारपीट की और लड़की को छत से धक्का देकर फेंक दिया. परिजनों का आरोप है कि छत से गिरने से लड़की कि रीढ़ कि हड्डी टूट गयी और एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. इसके अलावा पीड़िता के परिजनों से भी मारपीट की गई. लड़की के परिजनों का आरोप है कि मामला दबाने के लिए सिपाही दंपति लगातार धमकियां दे रहा है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर बीबीड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

रीढ़ की हड्डी टूटी, लोहिया अस्पताल में चल रहा इलाज
लड़की की मां ने एनडीटीवी को बताया कि सिपाही मुकेश यादव आए दिन उसकी बिटिया के साथ छेड़खानी करता था. जिसका कई बार विरोध पीड़िता और उसके परिजन कर चुके थे. छेड़खानी से तंग आकर पीड़िता ने सिपाही की बीवी को पूरी दास्तान सुनाई. इसके बाद सिपाही दंपति में झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद दोनों पीड़िता के पास आए. पीड़िता छत पर अकेली थी. अकेला देखकर सिपाही दंपत्ति ने गाली गलौज करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट कर धमकाने लगे. पीड़िता के विरोध करने पर सिपाही ने लड़की को छत से धक्का देकर फेंक दिया. परिजनों का आरोप है कि छत से गिरने से उसकी रीड की हड्डी टूट गई और पैर में भी फ्रैक्चर है. पीड़िता का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. सिपाही दम्पति और साले अंकित यादव ने इसके बाद बीच बचाव करने आए लड़की के पिता के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की. लड़की के पिता का इलाज भी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है.

पीड़िता के पिता ने क्या क्या बताया?

लोहिया अस्पताल में ही इलाज कर रहे लड़की के पिता ने एनडीटीवी को बताया हमारा परिवार पिछले लगभग 1 साल से लालपुरवा इलाके में किराये के मकान रहता है. इस फ्लोर पर सामने किराए पर सिपाही दंपति भी रहता है. सिपाही मुकेश यादव ने कई बार बिटिया के साथ गलत व्यवहार किया और विरोध करने पर हमेशा वर्दी का रौब झाड़ता था. एक दिन तंग आकर बिटिया ने सिपाही की पत्नी को आप बीती बताई. इसके बाद बौखलाहट में सिपाही दंपति ने पहले बच्ची के साथ मारपीट की और विरोध करने पर छत से फेंक दिया. जानकारी होने पर जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे साथ भी गाली गलौज की गई और मारपीट की गई.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

इस पूरे मामले पर पीड़िता ने जानकारी देते हुए कहा कि काफी दिनों से सिपाही की गलत नजर मेरे ऊपर थी. कई बार आते जाते हाथ पकड़ लेना, जबरन रास्ता रोक लेना. गंदी बातें करना आदि सिपाही के द्वारा किए जाते थे. तांगा कर मैं इनकी सिपाही पत्नी कुमकुम यादव से इस बात की शिकायत की जिसके बाद मियां बीवी में कहा सुनी हुई. इसके बाद सिपाही दंपति मेरे पास आते हैं और मुझे घटना के सबूत मांगते हैं. तुरंत कुमकुम यादव ने मुझे थप्पड़ मारा और धमकाने लगी जब मैं विरोध किया तो मुझे दो मंजिल मकान से फेंक दिया. और मेरे घर वालों के साथ भी गाली गलौज बदतमीजी मारपीट की.

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026