यूपी के स्वास्थ्य केंद्र का हाल: हादसे में घायल हुए लोगों का मोबाइल फोन की रोशनी में इलाज!

कानपुर के सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो वायरल हो गया, इसमें डॉक्टर मोबाइल फोन की रोशनी में मरीजों का इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्वास्थ्य केंद्र में मोबाइल की रोशनी में डॉक्टर मरीज का इलाज करते हुए दिख रहे हैं.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने गुरुवार को बिजली कटौती के दौरान अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों का इलाज किया, जबकि स्वास्थ्य केंद्र में दो बड़े जनरेटर उपलब्ध थे. सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें बिजली जाने के बाद डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं और मेडिकल स्टाफ रोशनी के लिए मोबाइल फोन पकड़े हुए हैं. 

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में दो जनरेटर काम कर रहे थे, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसके कारण डॉक्टरों को अपर्याप्त रोशनी में लोगों का इलाज करना पड़ा.

सूत्रों ने बताया कि यह मरीज सिकंदरा में हुए भीषण सड़क हादसे में घायल हुए थे. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हो गए थे. 

Advertisement

कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि जनरेटर और इन्वर्टर सिस्टम का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि, "सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन, प्रसव और ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) कक्षों में दो जनरेटर और एक इन्वर्टर सिस्टम है. मैंने वहां एक डॉक्टर से बात की. उन्होंने दावा किया कि इन्वर्टर ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था और बाद में उसे ठीक कर दिया गया... वहां सभी (पावर बैकअप) सुविधाएं हैं..."

Advertisement

सिंह ने यह भी कहा कि सिकंदरा में बिजली लाइनों की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण कुछ-कुछ घंटों के अंतराल से बिजली सप्लाई बंद होने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Flood in Ireland: आयरलैंड के लिमरिक इलाक़े में भी सैलाब का तांडव | Weather Update | News Headquarter