उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच के भेड़ियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि खूंखार भेड़िये को गोली मारने का भी अंतिम विकल्प है. सीएम ने कहा कि जब तक इलाका खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक वन विभाग की टीम यहां तैनात रहेगी.
मुख्यमंत्री ने उन्हें राहत पैकेट दिए और इलाके में जल्द ही सामान्य स्थिति की बहाली का भरोसा दिया.
योगी ने कहा, ‘‘भेड़िए को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. पिछले दो महीने में इस 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है. पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. वहीं एक ऐसा है जो पकड़ा नहीं गया है.''
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी परिस्थिति में भेड़िए को पकड़ा जाए, लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर ही गोली मारने के आदेश दिए गये हैं.''
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमजन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और जब तक यह क्षेत्र भेड़ियों के खतरे से मुक्त नहीं हो जाता तब तक वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम निरंतर यहां कार्य करेगी.''