आके सेल्फी ले ले रे...जब बुलंदशहर में अजगर बना खिलौना, हाथ में उठाकर इधर-उधर डोलते रहे बच्चे

बच्चे भारी-भरकम अजगर को किसी खिलौने जैसा समझ उसके साथ खेल रहे थे, हर कोई हाथों में अजगर पकड़ रहा था तो कोई सेल्फी. रोड पर लेकर बच्चे अजगर को ऐसे लेके घूम रहे हैं जैसे उन्हें कोई नया किस्म का खिलौना मिला हो. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बुलंदशहर में 15 फुट का अजगर ग्रामीणों के बीच आया
  • बच्चों ने अजगर को खिलौने की तरह पकड़कर खेला और सेल्फी ली
  • अजगर को हाथों में उठाकर सड़क पर घूमते रहे बच्चे
  • सड़क पर अजगर के साथ देख लोगों की भीड़ जमा हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अजगर...  नाम सुनके ही डर लग जाता है. अब सोचिए अगर सच में अजगर सामने आ जाए तो क्या होता है, जी हां बिल्कुल ठीक सोचा, अजगर को देखते ही इंसान की सिट्टी-पिट्टी एकदम गुम हो जाती है. लेकिन यूपी के बुलंदशहर में अजगर से जुड़ा ऐसा नजारा देखने को मिला कि यकीनन हर कोई दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएगा. चलिए बताते हैं आपको कि ऐसा क्या हुआ...दरअसल हुआ ये कि बुलंदशहर में 15 फुट का विशालकाय अजगर निकल आया. मगर उससे डरने की बजाय अजगर को ग्रामीणों और बच्चों ने हाथ से ही पकड़ लिया.

बच्चों ने अजगर संग ली सेल्फी, बनाई वीडियो

बच्चे उस अजगर को किसी खिलौने जैसा समझ उसके साथ खेल रहे थे, हर कोई हाथों में अजगर पकड़ रहा था तो कोई सेल्फी. रोड पर लेकर बच्चे अजगर को ऐसे लेके घूम रहे हैं जैसे उन्हें कोई नया किस्म का खिलौना मिला हो.  बच्चे अजगर को हाथों में उठाए सड़क पर जा रहे हैं, बच्चों को अजगर के साथ देख लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. कुछ ने भारी-भरकम अजगर को आगे से पकड़ा हुआ है तो कुछ ने बीच से और बाकियों ने पिछले हिस्से को पकड़ रखा है. बच्चों में डर नाम की कोई चीज नहीं दिख रहे हैं.

Advertisement

अजगर बना खिलौना पर वन विभाग को खबर तक नहीं

बताया जा रहा है कि ये बच्चे काफी देर तक अजगर को यूं ही हाथों में लिए काफी देर तक घूमते रहे. 3 किमी तक बच्चे अजगर के साथ चलते रहे और अपने वीडियो बनाते रहे. राह में जिस किसी भी नजर इस पड़ी वो भौचक्का रह गया. नतीजतन जहां से भी बच्चे अजगर को लेकर गुजरे वहीं सड़क पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. अजीब बात ये है कि किसी ने भी इसकी सूचना पुलिस या वन विभाग को नहीं दी बल्कि कुछ समय बाद बच्चों ने ही अजगर को जंगल में छोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम की वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी।

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: बिहार में 3 दिन में 9 मर्डर, Nalanda के लोगों ने क्या कहा? | Khabron Ki Khabar