UP: सीएम योगी आज करेंगे कम्‍हरिया घाट ब्रिज का लोकार्पण, 80 KM कम होगी गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी

सरयू नदी के कम्हरिया घाट पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है. इस पुल का निर्माण जून 2022 में पूरा किया गया. नवनिर्मित पुल से आवागमन चालू होने से लोगों में खुशी है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
इस पुल के बनने से गोरखपुर से प्रयागराज के बीच की दूरी करीब 80 KM कम हो जाएगी
नई दिल्‍ली:

UP News: गोरखपुर व अंबेडकरनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की पक्के पुल की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)आज दोपहर बाद कम्हरिया घाट पहुंचकर सरयू (घाघरा) नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे. करीब 194 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1412.31 मीटर लंबे इस पुल पर संचालन शुरू हो जाने के साथ ही गोरखपुर से संगमनगरी प्रयागराज के बीच की दूरी करीब 80 KM कम हो जाएगी. 500 गांवों के करीब 20 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या जाने के लिए लोगों के पास एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा.

गौरतलब है कि कम्हरिया घाट के एक ओर गोरखपुर तो दूसरी ओर अंबेडकरनगर जिला स्थित है. वर्षों से स्थानीय लोग यहां पक्का पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं. पक्का पुल न होने के कारण दोनों जिलों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर बढ़ जाती थी. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा किया है. कम्हरिया घाट पुल से होकर जाने में गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी अब सिर्फ 200 किलोमीटर होगी. अभी तक लोगों को 280 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती थी.

सेतु निगम ने बनाया है पुल
सरयू नदी के कम्हरिया घाट (सिकरीगंज-बेलघाट-लोहरैया-शंकरपुर-बाघाड़) पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है. इस पुल का निर्माण जून 2022 में पूरा किया गया. नवनिर्मित पुल से आवागमन चालू होने से स्थानीय लोगों में खुशी है. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दक्षिणांचल के इस पिछड़े क्षेत्र का अब सामाजिक व आर्थिक विकास होगा. चंचल शाही, मुन्ना मिश्रा आदि ने कहा कि पहले यहां लोग दिन में भी जाने से डरते थे लेकिन अब रात में भी निडर होकर यात्रा की जा सकेगी.

Advertisement

जल सत्याग्रह के बाद स्वीकृत हुई थी पुल की परियोजना
आज लोकार्पित होने जा रहे पुल के पीछे संघर्ष की कहानी भी है. स्थानीय लोगों ने इस पुल के लिए कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था. लोगों के संघर्ष के कारण ही यहां पीपे का पुल बनाया गया था लेकिन पक्के पुल की मांग को लेकर उनका प्रदर्शन जारी रहा. आंदोलन की शुरूआत गोवर्धन चंद, भिखारी प्रजापति व बेलघाट के विनय शाही ने की थी.

Advertisement

पुल के लिए हुआ था बड़ा आंदोलन
सर्वहित क्रांति दल के अध्यक्ष सतवंत प्रताप सिंह द्वारा 2013 में जल सत्याग्रह शुरू करने के बाद आंदोलन को और धार मिली. इस साल 17 से 24 अप्रैल तक जल सत्याग्रह चला था. प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन न मिलने के कारण कुछ सत्याग्रहियों ने जलसमाधि के लिए सरयू नदी में छलांग लगा दी थी. ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ था. नदी के किनारे लाठी चार्ज भी हुआ. प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को भी भागकर जान बचानी पड़ी थी. इस घटना के बाद 24 ज्ञात और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था जो अभी भी चल रहा है. इस आंदोलन का असर था कि वर्ष 2014 में पुल का निर्माण शुरू हो गया लेकिन एक साल बाद ही बजट के अभाव में काम रोक देना पड़ा था. योगी आदित्यनाथ के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुल के निर्माण कार्य में तेजी आई.

Advertisement

* 8 यूट्यूब चैनल किए गए ब्लॉक, भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने का आरोप
* NDTV की खबर का असर : कारम डैम से जुड़ी दो कंपनियों को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट
* रेप की FIR दर्ज करने के HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंचे शाहनवाज़ हुसैन, सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इंकार

Advertisement

MP : कारम डैम लीकेज मामले में सरकार ने दो कंपनियों को किया ब्लैक लिस्टेड

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, सामने आया हादसे का CCTV Video
Topics mentioned in this article