…जब छोटी बच्ची ने सीएम योगी से कहा- मेरा एडमिशन करा दीजिए 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए वाची से पूछा कि क्या वो स्कूल नहीं जाना चाहती? इस पर बच्ची बोली- नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं. मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर जनता दर्शन चल रहा था. कुर्सियों पर दरख्वास्त लिए बैठी जनता से सीएम एक-एक करके उनकी समस्याएं सुन रहे थे. वहां एक छोटी सी बच्ची भी कुर्सी पर बैठी दिखी. सीएम योगी को लगा शायद वो अपने माता-पिता के साथ आ गई होगी, लेकिन वो बच्ची तो ख़ुद सीएम के पास अर्ज़ी लेकर आई थी. अर्ज़ी भी अपने लिए, अर्ज़ी थी स्कूल में एडमिशन कराने की.

छोटे बच्चों को देखकर उनसे बात करने या उन्हें टॉफ़ी चॉकलेट देने की योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें अक्सर दिख जाती हैं, लेकिन सोमवार को एक हाज़िर जवाब बच्ची ने सीएम योगी से सीधे कहा, आप मेरा एडमिशन करा दीजिए.

दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान मुरादाबाद से लखनऊ आई वाची नाम की छोटी सी बच्ची को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसका हालचाल पूछा. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए वाची से पूछा कि क्या वो स्कूल नहीं जाना चाहती? इस पर बच्ची बोली- नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं. मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो. मुख्यमंत्री ने मुस्कुरा कर पूछा, किस क्लास में? सीएम ने पीछे खड़े प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को बच्ची का प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में कराओ. मुख्यमंत्री और बच्ची का संवाद देख 'जनता दर्शन' में आए फरियादी भी मुस्कुरा उठे.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: ऊपर से आता सैलाब, बदहवास भागते लोग... सबसे खौफनाक 28 सेकेंड