दुबई भेजने का लालच और ब्रेनवॉश... छांगुर का एक और काला कारनामा! युवती ने धर्मांतरण के खेल से उठाया पर्दा 

पीड़िता की बहन का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद कुछ समय के लिए जब उसकी बहन लौटी थी, तब उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
छांगुर का खुला एक और राज, युवती ने बताया कैसे किया था बहन के साथ 'गलत'
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर और बदर अख्तर सिद्दीकी ने उनकी बेटी को 2019 में गायब कर दिया था.
  • पीड़िता की बहन ने बताया कि बदर अख्तर सिद्दीकी ने बहलाकर युवती का दिमाग प्रभावित किया और उसे मानसिक रूप से बदल दिया था.
  • युवती को दुबई में नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजे जाने का शक है, जबकि उसका पासपोर्ट परिवार के पास ही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

जलालुद्दीन उर्फ 'छांगुर' का हर राज बेपर्दा हो रहा है. धर्मांतरण के नाम पर शुरू हुआ यह खेल  सीधे आईएसआई कनेक्शन और देशविरोधी साजिशों तक जुड़ा था लेकिन अब इस पूरे षड्यंत्र की गूंज गाजियाबाद तक पहुंच गई है. गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर और उसके चेले बदर अख्तर सिद्दीकी ने मिलकर उनकी बेटी को गायब कर दिया. 2019 से लापता इस युवती की बहन ने जो खुलासा किया है, वो पूरे सिस्टम को झकझोर देने वाला है. 

आरोप यह भी है कि बदर अख्तर उनकी बहन को पीटता था, और सिगरेट से जलाता था जिसके निशान उन्होंने अपनी बहन के हाथ पर देखे थे और जब वह बीमार पड़ी तो किसी 'पीर बाबा' से तंत्र-मंत्र वाला पानी लाकर उसे पिलाया गया. युवती अक्सर छांगुर बाबा का नाम लिया करती थी और कहती थी कि बदर, छागुर बाबा को जो जानता है. कोई कुछ भी कहे या करे, उसे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि छांगुर बाबा उसके साथ है.

Advertisement

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता की बहन का कहना है कि जब  उसने अपनी बहन की तलाश में पुलिस थानों के चक्कर लगाने पर जानकारी मिली, तो उसने पाया कि सिर्फ उसकी बहन ही नहीं. कई अन्य हिंदू लड़कियां भी इसी बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद गायब हुई हैं – सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच और सभी का मजहब एक जैसा. लेकिन किसी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Advertisement

परिवार ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी के इस कनेक्शन को जांचा जाए और उनकी गायब हो चुकी बच्ची को बरामद किया जाए, साथ ही आरोपी बदर अख्तर सिद्दीकी को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उनका दावा है कि जब ये बदर अख्तर सिद्दीकी पकड़ा जाएगा, तभी सैकड़ों हिंदू लड़कियां अब कहां है इसकी सच्चाई सामने आएगी. जिन्हें छांगुर के चेले और उनकी बहन को गायब करने का आरोपी बदर अख्तर ने बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और देशविरोधी नेटवर्क में धकेल दिया गया है. पीड़िता ने सवाल किया है कि जब छांगुर बाबा के कई नेटवर्क को उजागर किया जा चुका है और इतने सुराग ATS के पास हैं, तब बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav & Aniruddhacharya: हिंदू-मुसलमान... बीच में क्यों आए भगवान? | NDTV India
Topics mentioned in this article