पति के साथ गई चाट खाने, आशिक संग हुई फरार.., जानिए कैसे चंदौली की खुशी ने पति को दिया चकमा

खुशी ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और उसके ही मोहल्ले के निवासी प्रेमी के साथ ही वह रहेगी. अंततः सभी सहमत हो गए और पुलिस ने दुल्हन खुशी को उसके प्रेमी संग जाने की अनुमति दे दी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंदौली:

उत्तर प्रदेश के चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में शादी के महज 10 दिन बाद ही पति के साथ बाज़ार में चाट खाने गयी दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई.  दुल्हन के फरार होने की घटना से हड़कंप मच गया. पति शमशेर चौहान ने मुग़लसराय कोतवाली पहुंचकर अपनी पत्नी के कहीं चले जाने की तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने दुल्हन को उसके प्रेमी संग बरामद कर लिया और पंचायत की इजाजत के बाद उसे प्रेमी के संग जाने की इजाजत दे दी. 

दरअसल, चार जून को अलीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी शमशेर चौहान की शादी मवई खुर्द गांव निवासी खुशी से हुई थी.  शादी के बाद दुल्हन ससुराल आई. 14 जून को पति के साथ खुशी मुग़लसराय बाजार पहुंची और पहले काली माता के मंदिर में दर्शन किया. फिर पति शमशेर चौहान से चाट खाने की जिद करने लगी. बाजार में चाट की दुकान पर पति-पत्नी चाट खा रहे थे. इस बीच शमशेर चौहान चाट के दुकान वाले को पैसे देने लगा और पीछे पलटकर देखा तो खुशी गायब थी.

परेशान पति पहुंचा पुलिस स्टेशन

पत्नी की काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो शमशेर चौहान मुग़लसराय कोतवाली पहुंचा और पत्नी के गुम होने के संबंध में तहरीर दी. जानकारी ये भी सामने आई कि शादी से पूर्व दुल्हन खुशी एक बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी, जिसे परिजन मुंबई से पकड़कर वापस लाए थे. तहरीर पर पुलिस फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई थी. 

मंगलवार को मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को उसके प्रेमी संग बरामद कर लिया और कोतवाली ले आई. पुलिस ने शमशेर चौहान और दुल्हन के परिजनों को खुशी के बरामदगी के संबंध में सूचना दी. सूचना पर पति शमशेर चौहान अपने परिजनों के साथ मुग़लसराय कोतवाली पहुंचा. इस दौरान कोतवाली में घंटों पंचायत चली लेकिन खुशी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. खुशी ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और उसके ही मोहल्ले के निवासी प्रेमी के साथ ही वह रहेगी. अंततः सभी सहमत हो गए और पुलिस ने दुल्हन खुशी को उसके प्रेमी संग जाने की अनुमति दे दी. 

 इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया ने बताया कि 14 जून को दुल्हन खुशी के पति शमशेर चौहान ने मुग़लसराय कोतवाली में अपनी पत्नी के गुम होने के संबंध में तहरीर दी.  मुग़लसराय पुलिस द्वारा खुशी और उसके प्रेमी सोनू को बरामद किया गया.  खुशी ने अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जाहिर की.  तीनों पक्षों की सहमति के बाद खुशी को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया गया. 

- संतोष कुमार की रिपोर्ट
 

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan
Topics mentioned in this article