एक बोतल पर एक फ्री, नोएडा के ठेके पर बंपर ऑफर, शराब की पूरी पेटी ले जा रहे लोग

Free Liquor in Noida: शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री... दिल्ली की विवादित शराब नीति कानून के समय यह स्कीम खूब चर्चा में रही थी. अब ऐसा ही कुछ नोएडा के शराब ठेके पर भी हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा की शराब दुकान पर लगी लोगों की लंबी लाइन, पूरी पेटी ले जाता दिखा शख्स.

One Free on One Bottle of Liquor: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दुकान पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. भीड़ जुटी है शराब की एक दुकान पर. दावा किया जा रहा है कि यहां एक बोतल शराब खरीदने पर एक बोतल फ्री में दी जाती है. इस बात की जानकारी फैलते ही यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. एक-दो बोतल खरीदने वाले लोग भी पूरी पेटी लेकर जाते दिखे. आखिर क्या है फ्री शराब का यह मामला जानिए इस रिपोर्ट में. 

नोएडा की शराब दुकान पर जुटी लोगों की भारी भीड़

दरअसल यह वायरल वीडियो नोएडा की एक शराब दुकान की है. जहां पर शराब प्रेमियों की भीड़ टूट पड़ी. देखते ही देखते कई दुकानों से शराब का स्टॉक खत्म हो गया. एक बोतल पर एक बोतल फ्री का ऑफर लेने के लिए दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. 

Advertisement

दरअसल शराब विक्रेताओ को 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करना है, इसलिए शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. बताया गया कि 31 मार्च से पहले शराब दुकानदार को अपना स्टॉक खाली करना है. इसलिए उसने यह स्कीम चला दी.

Advertisement

नोएडा सेक्टर 18 में स्थित शराब दुकान की स्कीम

ये स्कीम चल रही है नोएडा सेक्टर 18 में स्थित शराब दुकान पर. जहां शराब खरीदने में मिल रही छूट की सूचना मिलते ही लोग की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ लोग लाइन में लगे दिखे तो कुछ अपनी बारी न आने पर आपस में बहस करते नजर आए. तभी एक शख्स की मानो लॉटरी लग गई. वो एक पेटी दारू ले जाता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

शराब की एक बोतल पर एक फ्री की स्कीम का कारण क्या

इस भीड और मारामारी का कारण यह है कि पिछले दिनों ई-लाटरी से दुकानों का आवंटन किया गया है. जिसके चलते काफी पुराने शराब की दुकानें के संचालकों की ई-लाटरी में दुकानों नहीं मिल सकी. पुराने दुकानों पर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करना जरूरी है. जिसके चलते कई दुकानों ने शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Varma: Supreme Court की टीम ने शुरू की जांच, आगे क्या होगा? Metro Nation @ 10