गाजियाबाद में करंट बनी काल! बिजली के खंभे के पास भैस ने 10 सेकंड बाद ही तोड़ा दम

एक भैंस बिजली के खंभे के पास चली गई. खंभे से भैंस को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है. पशुपालक भूरे अपनी दो भैंसों को लेकर जा रहा था, तभी एक भैंस बिजली के खंभे के पास चली गई. खंभे से भैंस को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि खंभे पर करंट से बचाव के लिए पॉलिथीन बांधी गई थी, लेकिन यह नाकाम साबित हुई. घटना के बाद इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi