उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव में एलपीजी गैस गोदाम के पास एलपीजी सिलेंडर की गाड़ी में रखे सिलेंडरों में आग लग गई. इस आग के कारण जोरदार धमाके हुए, जो कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए. धमाके और आग के गोले को देखते ही आसपास भगदड़ मच गई और एलपीजी से भरे सिलेंडर फटने लगे.
हालांकि, जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, फायर ब्रिगेड की टीम और सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए. इस हादसे में जान की कोई हानि नहीं हुई है. लेकिन कितनी हानि हुई है, इसका अंदाजा नहीं लग पाया है.
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक महालक्ष्मी इंडेन गैस गोदाम में भीषण आग लगने से गैस सिलेंडर फटने लगे, जिससे आग आस-पास के खेतों में फैल गई. सिलेंडर 1 किलोमीटर तक उड़े और फिर फट गए. पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. गैस से भरा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
रतनदीप के इनपुट के साथ