बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से ध्‍यान हटाने के लिए सपाइयों पर फर्जी केस दर्ज करा रही बीजेपी सरकार : अखिलेश यादव

पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि दीप नारायण सिंह यादव निर्दोष है, उन्हे साजिशन फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है
झांसी:

यूपी के झांसी जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव  से मिलने आए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश ने कहा कि राज्‍य की बीजेपी सरकार बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दे छुपाने के लिए सपाइयों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जनता को गुमराह कर रही है. वे सोमवार दोपहर को झांसी जिला कारागार में गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमों में जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. उसके पास जनता की किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. इसलिए वह समाजवादियों व आम जन को चिन्हित कर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है और अपनी कमियां छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है.

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि दीप नारायण सिंह यादव निर्दोष है, उन्हे साजिशन फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया है. हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है. जेल में बंद पूर्व विधायक निर्दोष साबित होंगे और जल्द ही जेल से रिहा होंगे. अखिलेश ने यह भी कहा कि पुलिस पूर्व विधायक के पुत्र दीपांकर को देर रात इसलिए घर से उठा ले गई कि पिता को हाजिर कर दो तो पुत्र को छोड़ देंगे. उन्होंने कहा इस मुद्दे पर उन्होंने कई पुलिस अफसरों से वार्ता की तो अफसरों ने बताया कि उन पर दबाव है और वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते हैं. अखिलेश ने बेरोजगारी, पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार, महिला अपराध सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. जेल में दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश, उनके परिजनों से मुलाकात करने घर भी पहुंचे. आज झांसी में वे रात्रि विश्राम करेंगे, इस दौरान वे सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
NEWS MINUTES: बिखरे सामान... टूटे घर... हर तरफ तबाही ही तबाही | Uttarkashi Disaster
Topics mentioned in this article