उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार शाम को आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम बेतहाशा भीड़ की वजह से अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. इस दौरान एक वाकया देखने को मिला, गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया पटरी पर जा गिरीं.
दरअसल जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाई जानी थी, तब वहां काफी भीड़ जमा हो गई, जिसमें धक्का-मुक्की की वजह से भाजपा की इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया वंदे भारत ट्रेन के ठीक सामने पटरियों के बीच जा गिरी. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया.
इसी दौरान ट्रेन ने चलने को लेकर हॉर्न भी दे दिया, तभी प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने ट्रेन चालक को आगे बढ़ने से रोका और विधायक सरिता भदौरिया को सहारा देकर वापस पटरियों के बीच से प्लेटफॉर्म पर लेकर आए.
धक्का-मुक्की और एक दूसरे को आगे दिखाने की होड़ में इटावा सदर से बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के सामने पटरियों पर गिर पड़ीं.
पटरियों के बीच विधायक को गिरता हुआ देख चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि ट्रेन ड्राइवर ने हॉर्न दिया, तभी कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को रोक कर विधायक सरिता भदौरिया को पटरियों पर से उठाया, तब ट्रेन आगे बढ़ी.