ग्रेटर नोएडा में BJP नेता ने मां-बेटे को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित महिला और उसके बेटे से संपर्क साथने का प्रयास किया गया. लेकिन वह अपनी झुग्गी में उपलब्ध नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रेटर नोएडा:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में एक नेता ने महिला और उसके बेटे को सरेआम चप्पल से पीटा. इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया. बिलासपुर के मोहल्ला सरजेखानी निवासी अतीक अहमद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कासना मंडल के महामंत्री हैं.

जानकारी के मुताबिक आरोपी की जमीन पर असम की महिला अपने बेटे के साथ झुग्गी बनाकर रहती है. दोनों मां-बेटा कचरा बीनकर अपना गुजारा करते हैं. भाजपा नेता ब्याज पर रुपये का लेन-देन करते हैं. बताया गया है कि महिला को भी उन्होंने ब्याज पर रुपये दे रखे थे. समय अवधि पर रुपये मांगने और नहीं मिलने पर भाजपा नेता आक्रोशित हो गए. आरोपी अतीक अहमद ने चप्पल से मां-बेटे की सरेआम पिटाई कर दी.

पीड़ित पक्ष की ओर से घटना की शिकायत दनकौर कोतवाली में नहीं की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और अधिकारियों के सामने मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अतीक को धारा-151 के तहत निरुद्ध किया है. भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित महिला और उसके बेटे से संपर्क साथने का प्रयास किया गया. लेकिन वह अपनी झुग्गी में उपलब्ध नहीं थे.

हर्ष पांडे की रिपोर्ट
 

Featured Video Of The Day
Faiz Khan Vs Waris Pathan: Vande Mataram पर फैज खान ने वारिस पठान की बोलती बंद कर दी!
Topics mentioned in this article