भाजपा सरकार ने 'तुष्टीकरण' के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित किया : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है. अब उत्तर प्रदेश में कोई ‘माफिया राज’ नहीं है. कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा है. प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है.
मुरादाबाद(उप्र)  :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने ‘तुष्टीकरण' के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित कर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में अब ‘माफिया राज' नहीं है और गुंडे जो पहले खुला घूमते थे अब गले में तख्ती लटका कर दया की भीख मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश में चार मई और 11 मई को दो चरणों में नगर निकाय चुनाव होगा. मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास' के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम किसी एक वर्ग की तृष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं. 

मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के पीतल उद्योग की चर्चा करते हुए कहा कि पहले यह मंदी के दौर से गुजर रहा था और कारीगर पलायन कर रहे थे. उन्होंने कहा, "अब मुरादाबाद का पीतल कारोबार अपने वैभव को दोबारा प्राप्त कर रहा है. उसकी वैश्विक पहचान बढ़ी है. उसका निर्यात बढ़ा है."

योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के शिल्पी व पद्मश्री विजेता दिलशाद हुसैन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. उनके हाथ की बनी कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर को भेंट की.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की सरकारें जो 60 साल में नहीं कर पाई उसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ साल में पूरा करके दिखाया है. 

Advertisement

यूपी किसी की जागीर नहीं : सीएम योगी 

कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है. अब उत्तर प्रदेश में कोई ‘माफिया राज' नहीं है. कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा है. प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है, गुंडे माफिया जो पहले खुला घूमते थे अब गले में तख्ती लटका कर रहम की भीख मांग रहे हैं."

Advertisement

'घरों से अंधियारा दूर किया'

उन्होंने दावा किया कि सरकार ने प्रदेश में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा पूरा किया और गांव,सड़क और घरों से ‘अंधियारा' दूर किया. 

Advertisement

सीएम ने सरकारी योजनाएं गिनाईं 

मुख्यमंत्री ने कहा, "80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन का सिलसिला जारी है. आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज किया जा रहा है. निराश्रित, निर्धन असहाय लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिए जा रहे हैं. शौचालय बनवाए जा रहे हैं. उज्ज्वला योजना के तहत सभी घरों में रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं." 

ये भी पढ़ें :

* अगले लोकसभा चुनाव के लिए अहम संदेश देगा उत्तर प्रदेश का नगरीय निकाय चुनाव : अखिलेश यादव
* काशी और अयोध्‍या के बाद अब नैमिषारण्य के विकास की बारी: CM योगी आदित्‍यनाथ
* यूपी : अतीक अहमद के ऑफिस में मिले खून के धब्बे और चाकू, पुलिस ने शुरू की जांच

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article