मिर्जापुर : मधुमक्खियों ने दरोगाओं पर बोला हमला,16 वन दारोगा घायल, 4 की हालत गंभीर

मिर्जापुर में हुई इस घटना में दरोगा बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे हैं. बतया जा रहा है कि मधुमक्ख्रियों से बचने के लिए उन्‍होंने कंबल और आग का सहारा लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

मिर्जापुर में मधुमक्खियों ने विजिट पर गए वन दरोगाओं को अपना निशाना बनाया है. 54 सदस्यीय दरोगाओं पर मधुमक्खियों ने हमला किया है जिसमें 16 दरोगा घायल हो गए हैं जबकि चार  की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी 54 प्रशिक्षु दरोगा कानपुर नगर से विजिट पर आए थे. सभी घायलों को नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. चार की हालत गंभीर होने पर जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है . 

ललितपुर के बाद अब मिर्जापुर जनपद में भी मधुमक्खियों ने अधिकारियों पर हमला बोला है. कानपुर से आए दरोगाओं को मधुमक्खियां ने कटाना शुरू किया तो वो सभी भागने लगे जिसमें 16 दरोगा को मधुमक्खियां ने काट लिया और चार की हालत गंभीर है. पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास की हैं. घटना मड़िहान के जंगलों की है. मधुमक्खियों से बचने के लिए कंबल और आग का सहारा लिया गया. सभी किसी तरह से जान बचाकर भागे और सभी को जंगल से बाहर निकाल गया. आनन फानन में सभी घायलों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए चार को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर किया है. 

घायलों में दरोगा सुजीत सिंह, सुशील कुमार, राम सिंह यादव,नवदीप, विवेका, राजेंद्र, आशीष, विवेक कुमार,नवदीप सिंह, संदीप सिंह,अभिषेक कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र कुमार और अमित कुमार है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा ने भी मौके पर पहुंच कर सभी घायलों का अस्पताल में हाल जाना. बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर करने के लिए कहा. प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि कानपुर से ट्रेनिंग के लिए 54 वन दरोगा आए थे. भ्रमण के दौरान  मधुमक्खियां ने काटा है जिनमें 16 लोग घायल हुए हैं सभी की हालत खतरे से बाहर है. 

 
 

Featured Video Of The Day
Gwalior CSP Hina Khan ने क्यों लगाया जय श्रीराम का नारा? | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar