उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब वे बरेली सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा ले रहे थे. बैठक के दौरान ही उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे वहां हड़कंप मच गया.
CM योगी आदित्यनाथ ने फरीदपुर (बरेली) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार और अथाह दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
एक पार्टी कार्यकर्ता ने बताया कि सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री एक बैठक ले रहे थे, जिसमें विधायक श्याम बिहारी लाल भी शामिल थे। उन्होंने गुरुवार को अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था. कार्यकर्ता के अनुसार दोपहर करीब सवा दो बजे अचानक श्याम बिहारी लाल की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उनके सहयोगियों ने तत्काल मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनको वेंटिलेटर पर रखा गया, उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और करीब तीन बजे मौत हो गई.
डॉ. श्याम बिहारी लाल बरेली में सुरक्षित फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उनके परिवार में पत्नी मंजू लता, एक बेटा और दो बेटियां हैं. बरेली में मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर विमल भारद्धाज ने बताया कि श्याम बिहारी लाल को लाया गया तब उनका बीपी पल्स नहीं चल रहा था. हम लोगों ने सीपीआर दिया. करीब एक घंटा इलाज चला. हम उन्हें वेंटिलेटर पर भी ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका.
श्यामबिहारी लाल का जन्म एक जनवरी 1966 को हुआ था. उन्होंने एम.जे.पी. रोहिलखंड विश्वविद्यालय से इतिहास में पी.एच.डी. की थी. वह रोहिलखंड विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर थे. वह भारतीय जनता पार्टी से 2017 में पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे.
PM मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के फरीदपुर के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जनहित में समर्पित भाजपा के एक कर्मठ नेता थे, जिनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति!.'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, "उत्तर प्रदेश के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुःख हुआ. वे जमीन से जुड़े, कर्मठ और सरल स्वभाव के कार्यकर्ता थे. उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. श्याम बिहारी लाल भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं."
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें.
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने लिखा, "बरेली जनपद की फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के दूसरी बार विधायक, अखिल विद्यार्थी परिषद के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक-संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया. शुक्रवार को वह सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक में मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक हुआ, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि तब तक उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ चुका था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.














