यूपी के इंजीनियर की जूते से पिटाई करने वाले बीजेपी नेता का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मुन्ना बहादुर सिंह बीते अगस्त महीने मे बिजली की समस्या को लेकर बलिया के बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय गए थे और वहीं पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता की जूते से पिटाई कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी के बलिया में बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह को अधीक्षण अभियंता की पिटाई के मामले में जेल से जमानत मिली है
  • जमानत पर रिहा होने के बाद मुन्ना बहादुर सिंह को उनके कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया
  • मुन्ना बहादुर सिंह बिजली समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में गए थे और वहां विवाद हुआ था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

 यूपी के बलिया में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय मे घुसकर जूते से पिटाई करने वाले बीजेपी नेता के जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. बीजेपी नेता का कहना है कि ये कार्यकर्ताओं का प्रेम है. वो घटना एक दुर्घटना थी.  बीजेपी नेता का नाम मुन्ना बहादुर सिंह हैं.

जेल से ज़मानत पर रिहा होने के बाद अपने घर हुटर वाली गाड़ियों पर सवार होकर मुन्ना बहादुर सिंह पहुंचे. वहां पहले से ही बीजेपी कार्यकर्त्ता फूलों की माला लेकर इंतजार कर रहे थे.  मुन्ना बहादुर सिंह के पहुंचते ही माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उनके साथ सेल्फी ली. 

मुन्ना बहादुर सिंह बीते अगस्त महीने मे बिजली की समस्या को लेकर बलिया के बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय गए थे और वहीं पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता की जूते से पिटाई कर दी थी. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. उसी मामले मे अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था.

आज उनकी जमानत पर रिहाई हुई.  बीजेपी नेता का कहना है कि वो घटना एक दुर्घटना थी और आज जो स्वागत हुआ है, वो कार्यकर्ताओं का प्रेम है.

Featured Video Of The Day
Kushalta Ke Kadam: एक सिलाई मशीन, हजारों सपने, ग्रामीण महिलाओं की बदलती ज़िंदगी | USHA x NDTV