छांगुर बाबा और उसकी महिला सहयोगी से आज एटीएस करेगा पूछताछ, 1500 हिंदुओं को मुसलमान बनाने का है आरोप

यूपी एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि छांगुर के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की गई है. जिसमें भारत में उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी ली जाएगी. जलालुद्दीन और उसके सहयोगी कई बार खाड़ी देशों की यात्रा कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी एटीएस ने छांगुर उर्फ जलालुद्दीन और उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है
  • छांगुर के नेटवर्क से अब तक लगभग पंद्रह सौ हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने का मामला सामने आया है, जिनमें से कुछ की घर वापसी भी हुई है
  • छांगुर और उसके सहयोगियों ने खाड़ी देशों की यात्राएं की हैं और दुबई में नीतू समेत उसके परिवार के सदस्यों का भी धर्मांतरण कराया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा से पूछताछ आज से शूरू होगी. छांगुर उर्फ जलालुद्दीन पर गलत तरीके से हिंदुओं को मुसलमान बनाने का आरोप है. यूपी की ATS ने उसे एक हफ्ते के लिए रिमांड पर लिया है. छांगुर के साथ ही उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन से भी पूछताछ होगी.

बीते शनिवार को ही दोनों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक छांगुर के नेटवर्क से हजारों हिंदुओं को इस्लाम धर्म कबूल कराने का मामला सामने आया है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक छांगुर और उसके सहयोगियों ने 1500 हिंदुओं को मुसलमान बनाया है. पिछले महीने इनमें से 15 की घर वापसी हो चुकी है.

यूपी एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि छांगुर के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की गई है. जिसमें भारत में उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी ली जाएगी. जलालुद्दीन और उसके सहयोगी कई बार खाड़ी देशों की यात्रा कर चुके हैं. जलालुद्दीन ने नीतू, उसके पिता और उसकी बेटी का भी धर्मांतरण दुबई में कराया था. यूपी के अलावा मुंबई में भी छांगुर का अवैध धर्मांतरण वाला नेटवर्क फैला हुआ था. मुंबई और उसके आस पास भी उसने और उसके सहयोगियों ने संपत्तियां ख़रीदीं हैं. 

Advertisement

यूपी एटीएस ने जलालुद्दीन और नीतू उर्फ नसरीन से अलग अलग पूछताछ करने का फैसला किया है. छांगुर खुद लोगों का ब्रेन वॉश किया करता था. इसलिए उससे पूछताछ बड़ा कठिन काम है. सूत्र बताते हैं कि एटीएस ने कुछ मनोवैज्ञानिकों से भी सलाह ली है. इनकी मदद से छांगुर से अधिक से अधिक जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी. छांगुर और नीतू को भी आमने सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी. इन दोनों से अलग अलग पूछताछ में जो जवाब मिलेंगे उन्हें आमने सामने बैठा कर वेरिफाई किया जाएगा. 

Advertisement

यूपी एटीएस ने जलालुद्दीन और उसकी महिला सहयोगी नसरीन को 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक के लिए रिमांड पर लिया है. इस दौरान ऑन कैमरा दोनों से कई राउंड में पूछताछ होगी. जरूरत पड़ने पर इन्हें बलरामपुर भी ले जाया जा सकता है. जहां इन लोगों का सेंटर था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Generic Vs Branded Medicines: 8 रुपये की दवा 80 में! सबसे बड़ा Medical Racket | Shubhankar Mishra