लखीमपुर में कोविड-19 का टीका लगवाने गए युवक को लगा दी एंटी रैबीज की डोज

जब युवक ने टीकाकरण केंद्र के अधिकारियों से अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र अपडेट करने को कहा तो हुआ मामले का खुलासा

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
लखीमपुर खीरी:

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवाने गए युवक को कथित रूप से एंटी रेबीज (कुत्ता काटने के बाद लगाया जाने वाला इंजेक्शन) की खुराक दिए जाने का मामला सामने आया है. लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को नयापुरवा गांव निवासी शिवम जायसवाल कोविड-19 के टीके की डोज लगवाने के लिए गए थे लेकिन टीकाकरण में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें एंटी रैबीज की डोज लगा दी.

मामला तब सामने आया जब युवक ने टीकाकरण केंद्र के अधिकारियों से अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र अपडेट करने को कहा.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) खीरी डॉ शैलेंद्र भटनागर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फूलबेहड़ टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ वीपी पंत से जांच कराकर इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. 

डॉ भटनागर ने कहा कि युवक को इससे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह एहतियाती खुराक के तौर पर काम करेगा लेकिन टीकाकरण कर्मचारियों को अपनी सतर्कता और जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi की इन बेटियों तनिशा और नज़मा ने Cricket में कर दिया कारनामा, DPL से लखपति बनीं | Cricket News
Topics mentioned in this article