अमित शाह ने उत्तर प्रदेश पुलिस के नव-नियुक्त सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र वितरण से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परीक्षा में चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए.
लखनऊ:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस के नव-नियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम राज्य पुलिस के इतिहास में सिपाहियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा सीधी भर्ती अभियान है. यहां डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में संत कबीर नगर के सत्यम नायक को सबसे पहले नियुक्ति पत्र दिया.

इसके बाद खीरी के प्रेम सागर, फर्रुखाबाद की शालिनी शाक्य, बलिया के उपेन्‍द्र यादव, बरेली की शिल्पा सिंह, कानपुर देहात के बीनू बाबू, महोबा के योगेन्द्र सिंह, उन्नाव के शिवांश पटेल, वाराणसी के मनीष त्रिपाठी और लखनऊ की रोशनजहां को नियुक्ति पत्र दिए गए. इस भर्ती अभियान के तहत 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है.

सिविल पुलिस सीधी भर्ती-2023 के तहत 48,196 पुरुष और 12,048 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित की गई थी. बयान में कहा गया कि भर्ती अभियान में 48.17 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 15.49 लाख महिलाओं के थे. बड़े पैमाने के बावजूद, उन्नत तकनीक और सख्त पर्यवेक्षण के उपयोग से परीक्षा और चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हुई.

राज्य सरकार ने कहा कि उसने न केवल समय पर भर्ती सुनिश्चित की है, बल्कि प्रशिक्षण मानकों को बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए हैं. बयान में कहा गया कि सभी चयनित उम्मीदवारों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता बढ़ाई गई है. नियुक्ति पत्र वितरण से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा आज लखनऊ में विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे.'' उन्होंने कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘सुरक्षित उत्तर प्रदेश' का संकल्प सिद्ध हो रहा है और युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं.

इससे पहले, अमित शाह का रविवार को लखनऊ आगमन पर अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्‍यमंत्री योगी आादित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया. मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने रविवार को ‘एक्‍स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया.''

Advertisement

मुख्‍यमंत्री योगी ने ‘एक्‍स' पर अपने खाते से पोस्ट कर कहा, ‘‘संस्कृति, संस्कार एवं साहित्य की साधना स्थली लखनऊ की सृजनशील धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.'' शाह का उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chief Justice Of India Surya Kant EXCLUSIVE: संकल्प, सपना और CJI सूर्यकांत का संघर्ष | NDTV India