यूपी: जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आग के गोले में तबदील हुई बस, बाल-बाल बचे यात्री, पढ़ें कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार ये बस ग्वालियर से गोरखपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी. समय रहते पीआरवी कर्मियों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे के बाद से ट्रक का ड्राइवर फरार है.
अमेठी:

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस सड़के पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते बस पूरी तरह से जल गई. ये बस ग्वालियर से गोरखपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी. ये हादसा बाजारशुक्ल क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 59.4 टोल गेट के पास हुआ है. हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी. बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी 2794 की सक्रियता से यात्रियों की जान बचाई गई. समय रहते बस से यात्रियों को पीआरवी कर्मियों ने बाहर निकाला.

  •  हादसे के बाद अचानक से बस में आग लग गई.
  • आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है.
  • हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं.
  • घायलों में 4 की हालत गंभीर है.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

12 लोग हुए घायल

इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं. ड्राइवर सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बाजारशुक्ल क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.

बस, एसयूवी की टक्कर में 10 की मौत

प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने- सामने की टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने आ रहे थे लेकिन तभी राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  प्रयागराज: आधी नींद में थे लोग, तेज रफ्तार ने निगल ली 10 जिंदगियां, सड़क पर मची चीख-पुकार

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Voter List | Parliament Monsoon Session | Donald Trump | Balasore Protest