इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की चीफ प्रॉक्‍टर के साथ छात्रों ने की हाथापाई

बताया जाता है कि बैठक में कुछ छात्रों को शामिल न किये जाने के चलते बवाल हुआ. हाथापाई और हंगामे के बाद बैठक स्‍थगित कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने बमुश्किल चीफ प्रॉक्टर को छात्रों के बीच से निकाला
प्रयागराज:

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ हर्ष कुमार के साथ छात्रों ने हाथापाई की है. जानकारी के अनुसार, डॉ हर्ष कुमार के साथ छात्रों ने धक्का-मुक्की की और पुलिस ने बमुश्किल चीफ प्रॉक्टर को छात्रों के बीच से निकाला. घटना तब हुई जब जिला प्रशासन की ओर से छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच समझौता करवाया जा रहा था.

ऑन टेबल बात करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच सहमति बनी थी और केंद्रीय विश्वविद्यालय के नॉर्थ हाल में बैठक आयोजित होनी थी. बताया जाता है कि बैठक में कुछ छात्रों को शामिल न किये जाने के चलते बवाल हुआ. हाथापाई और हंगामे के बाद बैठक स्‍थगित कर दी गई. 

* छात्रा से 'कॉन्डोम' वाली टिप्पणी पर फंस गईं IAS अधिकारी, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश
* कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे अशोक गहलोत, "सोनिया गांधी से मांगी माफी"

MP: ASI ने खोज निकाले 1,000 साल पुराने मंदिर और गुफाएं

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav ने RJD ही क्यों चुनी? Bihar Election लड़ने पर क्या दी Breaking News?