PDA की ताकत से घबराई हुई है BJP... अखिलेश यादव ने गिनाए यूपी में सपा सरकार के काम

अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसी से घबराने वाले नहीं हैं कि बंदूक लेकर कोई डराना चाहे और हम डर जाएं, समझ मैं उसी दिन गया था जब मेरी सुरक्षा से एनएसजी हटाई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी के अलावा महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी के साथ आएंगे. दूसरे दलों से सपा में आने वालों को साथ लेकर हम पीडीए को मज़बूत करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी पीडीए की ताकत से घबराई हुई है. यूपी के मुख्यमंत्री कभी अंडा (ज़ीरो) तो कभी डंडा की बात करते हैं. जबकि बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के काम सपा सरकार की देन है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि झांसी की आग के बाद सरकार को सबक लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले सात आठ साल से ख़राब क्वालिटी का सामान लगाया गया है. ऐसे में भ्रष्टाचार छुपाने के लिए आग लगाई जा सकती है.

Photo Credit: PTI

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रॉपर्टी बनाने वाले ज़ीरो पावर्टी की बात कर रहे हैं. भ्रष्टाचार का खेल ऐसा कि आईएएस भागा फिर रहा है. आगे जो फैसले होने जा रहे हैं, उनमें एक कार्यवाहक होगा और एक सिंह होगा. अखिलेश ने कहा कि सीएम कह रहे हैं कि हमने मेट्रो बनाई है. कोई बताए कहां मेट्रो बनाए गए हैं. मेट्रो सपा ने बनाए थे, बीजेपी ने नहीं बनाए. घिसा-पिटा डायलॉग दिए जा रहे हैं कि भर्ती होती थी, तो ये होता था.

सपा सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के नाम पर अस्पताल नहीं, इमारतें बन रही हैं. अस्पतालों में ग़रीबों को इलाज नहीं मिल रहा है. ट्रिलियन डॉलर के नाम पर लखनऊ वाले दिल्ली वालीं को धोखा दे रहे हैं. डंडे और टोटी वाली भाषा सीएम की नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट्स पर गिरफ्तारियां हो रही हैं. इसलिए मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि बुरा मत लिखो.

उन्होंने कहा कि डीएनए टेस्ट की बात सीएम करते हैं. सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए फ़र्ज़ी सेनाएं भेजी जा रही हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसी से घबराने वाले नहीं हैं कि बंदूक लेकर कोई डराना चाहे और हम डर जाएं, समझ मैं उसी दिन गया था जब मेरी सुरक्षा से एनएसजी हटाई गई थी. एक सीनियर अधिकारी ने आकर मुझसे एनएसजी हटाने की बात कही थी. तभी मैं नीयत समझ गया था. एनएसजी डरपोक लोग लेते हैं. हिम्मत है तो एनएसजी हटा दो.

उन्होंने कहा कि सीएम की भाषा देखिए, वो डंडे की बात कह रहे हैं. हम राजाओं के ख़िलाफ़ नहीं हैं. राजाओं की कोई जाति नहीं होती. मेरी सरकार के समय महाराज गज सिंह आए थे. हमने हेरिटेज पालिसी बनाने की पहल की थी, लेकिन दोबारा हमारी सरकार नहीं बनी, इसलिए वो लागू नहीं हो पाई.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार आरक्षण नहीं देगी. यहां आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस सरकार की नीयत आरक्षण ख़त्म करने की है. हम प्राइवेट कंपनी में भी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इसके लिए हम बच्चों को ट्रेनिंग देने का काम करेंगे.

Advertisement

वहीं पीएम मोदी के पंचर बनाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर चाय बनाना काम है, तो पंचर बनाने का काम कैसे ख़राब है? हम ममता बनर्जी के साथ हैं. बंगाल में जो हो रहा है, वो बीजेपी करवा रही है.

Featured Video Of The Day
Waqf Law: CJI ने सरकार से पूछा, वक्‍फ बाई यूजर क्‍यों हटाया? | Breaking News | NDTV India