'सरकारी एजेंसियों से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही BJP': सपा MLC के यहां छापे पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने चुनाव में छोटे दलों से गठबंधन किया है, बीजेपी ने इन एजेंसियों के साथ गठबंधन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पुष्‍पराज जैन, सपा अध्‍यक्ष जैन अखिलेश यादव से जुड़े चौथे शख्स हैं जिनके यहां एक हफ्ते के भीतर रेड हुई है
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के एमएलसी पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज समेत कई जिलों में घरों और दफ्तरों में छापेमारी की. अखिलेश ने आज कन्नौज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी इन सरकारी एजेंसियों से गठबंधन करके यूपी का विधान सभा चुनाव लड़ रही है, इसके पहले वह पश्चिम बंगाल,कर्नाटक,तमिलनाडु में भी चुनाव से पहले यह कर चुकी है. अखिलेश ने कहा, 'हमने चुनाव में छोटे दलों से गठबंधन किया है, बीजेपी ने इन एजेंसियों के साथ गठबंधन किया है.'उन्‍होंने कहा, "बंगाल में चुनाव हुए तो वहां रेड हो गई, कर्नाटक में चुनाव हुए तो वहां रेड हो गई, तमिलनाडु में चुनाव हुए तो वहां रेड हो गई ,महाराष्ट्र में हो गई. अब वहां चुनाव खत्म हो गए हैं तो अब क्यों नहीँ रेड करते?"

इत्र कारोबारी के बहाने पीएम मोदी और अखिलेश यादव के बीच चले सियासी तीर

सुबह-सुबह कन्नौज में अचानक पुष्पराज जैन के घर वो बिन बुलाए मेहमान पहुंच गए जिनके आने का अंदेशा उन्हें एक हफ्ते पहले से था.सिर्फ कन्नौज में हीनहीं तमाम दूसरी जगहों पे भी उनके घरों और दफ्तरों में छापे पड़े. छापे को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए इन सरकारी एजेंसियों से गठबंधन किया है.अभी 24 दिसंबर को अखिलेश के तीन और क़रीबी लोगों पर इनकम टैक्स की रेड हो चुकी है.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के मऊ आवास पर रेड हुई. साथ में लखनऊ में अखिलेश यादव के पी एस नीटू और अखिलेश के परिवारिक मित्र राहुल भसीन के घरों पर एक साथ रेड हुई.पम्पी जैन अखिलेश यादव से जुड़े चौथे शख्स हैं जिनके यहां एक हफ्ते के भीतर रेड हुई है.

इस बीच, समाजवादी एमएलसी के यहां पड़े छापों को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपनी अयोध्या रैली में इन छापों पर तंज किया और बाद में उसे ट्वीट भी किया. शाह ने कहा, "समाजवादी इत्र की दुर्गंध पूरे देश में फैल गयी है.'' एक हफ्ते पहले कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर जब जीएसटी इंटेलिजेंस ने रेड की तब भी तमाम लोग, जिनमें बीजेपी के लोग भी शामिल थे, उसे समाजवादी पार्टी का एमएलसी बात रहे थे. अखिलेश यादव ने इसे लेकर भी नाराज़गी ज़ाहिर की की. उन्‍होंने कहा था, 'भारतीय जनता पार्टी से ज़्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता.यह झूठ के फूल हैं. हिटलर के ज़माने में तो केवल एक विभाग था. एक मंत्री था. प्रोपेगंडा मिनिस्ट्री थी लेकिन यह तो पूरी सरकार झूठ बोलती है.'

Advertisement
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: मोहाली में किसके पक्ष में बन रहा है माहौल, जानिए क्‍या कहते हैं लोग

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Attari-Wagah border पर आज से फिर होगी Beating Retreat |India Pakistan News