अहमदाबाद विमान हादसे पर अखिलेश की जांच की मांग, सीएम योगी के सभी कार्यक्रम रद्द

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विमान हादसे के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगले तीन दिनों तक पार्टी का कहीं भी कोई कार्यक्रम नहीं होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से देश सदमे में है. घटना के समय सीएम योगी आदित्यनाथ एक बच्चों के एक कार्यक्रम में थे. जानकारी मिलते ही उन्होंने मंच से ही हादसे में दवा गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

सीएम योगी ने अपने सभी कार्यक्रम किए रद्द

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आयोजित अपने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए. उन्हें तीन जिलों का दौरा करना था. सबसे पहला कार्यक्रम अंबेडकरनगर में था. यहां उन्हें कटेहरी में कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना था. इसी साल यहां हुए विधानसभा के उप चुनाव में बीजेपी ने ये सीट समाजवादी पार्टी से छीन ली थी. अंबेडकरनगर के बाद सीएम योगी को पड़ोस के बस्ती जिले का दौरा करना था. यहां भी उन्हें कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करना था. योगी आदित्यनाथ का आखिरी कार्यक्रम गोरखपुर में था. बीजेपी के एक स्थानीय नेता के निधन के बाद सीएम योगी उनके घर जाने वाले थे. 

अखिलेश यादव ने की हादसे की जांच की मांग 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विमान हादसे के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगले तीन दिनों तक पार्टी का कहीं भी कोई कार्यक्रम नहीं होगा. अखिलेश ने कहा कि अहमदाबाद की बेहद दर्दनाक दुर्घटना में जीवन गंवाने वाले हर एक को श्रद्धांजलि! दुख की इस घड़ी में हम सब, हर एक शोकाकुल परिवार-परिजनों के साथ है. समाजवादी पार्टी इन दिनों युवाओं और दलितों को पार्टी से चाटने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान  हादसे की जांच की भी मांग की है. सोशल मीडिया में उन्होंने पोस्ट किया है अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके. 

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav के Halloween Video पर BJP का हमला | Bihar Politics | Bihar Elections
Topics mentioned in this article