UP विधानसभा चुनाव पर ओवैसी की नजर, 100 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान

असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को यूपी चुनाव के सिलसिले में घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

AIMIM ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है : ओवैसी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी मैदान में नजर आएगी. एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को यूपी चुनाव के सिलसिले में घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. ओवैसी का फोकस अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर है. 

ओवैसी ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं- हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है." 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "हम, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर साहब के 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं. हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है."

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि ओम प्रकाश राजभर ने 'भागीदारी संकल्‍प मोर्चा' का गठन किया है जिसमें छोटे दलों को गोलबंद करने की कोशिश में वह सक्रिय हो गए हैं.

Advertisement

READ ALSO: गठबंधन की खबरों पर बिफरीं मायावती, कहा- UP और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में अकेली लड़ेगी BSP

इससे पहले, रविवार सुबह बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मीडिया में चल रहीं बीएसपी और ओवैसी की पार्टी एमआईएम में गठबंधन की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी. यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है."

Advertisement

वीडियो: छोटे दलों के साथ लड़ेंगे चुनाव, बड़े दलों से गठबंधन नहीं-अखिलेश

Topics mentioned in this article