UP: बैंक लूटकांड में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर की फायरिंग

आगरा के इनामी अपराधी मुकेश ठाकुर को देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद क्राइम ब्रांच व एसओजी की टीम उसे राइफल बरामदगी के लिए ले जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उत्तर प्रदेश में वांछित अपराधी मुठभेड़ में मारा गया (प्रतीकात्मक फोटो)
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में रविवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मुकेश ठाकुर मारा गया. ठाकुर 16 फरवरी 2021 को केनरा बैंक में हुई करीब सात लाख रूपये की डकैती में कथित रूप से शामिल था और फरार चल रहा था. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि आगरा पुलिस ने पिछले 45 दिनों में पांच बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है.  

आगरा के पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने बताया कि मुकेश ठाकुर को देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद क्राइम ब्रांच व एसओजी की टीम उसे राइफल बरामदगी के लिए ले जा रहे थे. तभी थाना सदर क्षेत्र के बीएसएनएल मैदान के पास बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की. 

अधिकारी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई जिसके बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस मुठभेड़ में एक उप निरीक्षक एवं सिपाही भी चोटिल हो गए. गौरतलब है कि आगरा पुलिस ने पिछले 45 दिनों में पांच बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है. 

Advertisement

इस बीच, प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है जबकि उसका एक साथी मौके से भाग गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर एनसीआर में लूटपाट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार की देर रात को थाना बिसरख पुलिस चार मूर्ति चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक होने पर बदमाशों को रुकने का इशारा किया. बदमाश रूकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. 

Advertisement

पुलिस द्वारा चलाई गई गोली गुलशन पुत्र धीरे सिंह निवासी अहमदपुर थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के पैर में लगी है. उन्होंने बताया कि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. 

Advertisement

वीडियो: तकरीबन 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान से सियासी हलचल तेज | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article