योगी ने की अबू आजमी का इलाज करवाने की बात तो नाराज अखिलेश का पोस्ट- 'जो खुद ही ...'

अखिलेश यादव ने योगी का नाम लिए बिना तंज कसा है.अखिलेश यादव ने लिखा है कि जब आपन कुर्सी हिले तब ही मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुद ही बीमार होए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पटलवार किया है और अपनी पार्टी का बचाव किया है. यह विवाद महाराष्ट्र में शुरू हुआ था, लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है.

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'जब आपन कुर्सी हिले तब ही मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुद ही बीमार होए.'

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. नहीं तो यूपी भेजो.

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. महाराष्ट्र में चल रहे औरंगजेब विवाद पर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.  सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. नहीं तो यूपी भेजो. सीएम योगी ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरा. आपको बता दें कि इन दिनों समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी औरंगजेब को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, 'निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन' से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal में BJP राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किस आधार पर कर रही है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article