नोएडा में आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे एक दर्जन स्टूडेंट्स, मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने आकर निकाला

कमर्शियल बेल्ट में स्थित एस एल टावर में एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स लिफ्ट से नीचे आ रहे थे, अचानक लिफ्ट दो फ्लोर के बीच रुक गई जिससे स्टूडेंट्स लिफ्ट में फंस गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मौके पर मौजूद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ज्यादा स्टूडेंट्स लिफ्ट पर सवार हो गए थे.
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा में उचित मेंटेनेंस न होने से लिफ्ट के खराब होने और उसमें लोगों के फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना इलाके में स्थित कमर्शियल बेल्ट में एस एल टावर का है, जहां एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स लिफ्ट में फंस गए और लिफ्ट दो मंजिलों के बीच अटक गई. जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच गई और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोगों को बुलाकर लिफ्ट के दरवाजे को खुलवाया.  

इसके बाद एक एक कर सभी स्टूडेंट्स को बाहर निकाला गया. इस दौरान आधे घंटे तक या छात्र लिफ्ट में फंसे रहे. कमर्शियल बेल्ट में स्थित एस एल टावर के इसी इमारत में एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स लिफ्ट से नीचे आ रहे थे, अचानक लिफ्ट दो फ्लोर के बीच रुक गई जिससे स्टूडेंट्स लिफ्ट में फंस गये. मौके पर मौजूद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स की छुट्टी हुई थी ज्यादा स्टूडेंट्स लिफ्ट पर सवार हो गये.  जिससे लिफ्ट रुक गई और वे लिफ्ट में फंस गए. लगभग आधा घंटे तक लिफ़्ट रुकी रही.

पुलिस भी मौके पर पहुंच गई फिर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट का इलेक्ट्रीशियन ने आकर लिफ्ट का दरवाजा को खोल कर सभी स्टूडेंट्स को सकुशल बाहर निकाल लिया. ग्रेटर नोएडा में पिछले लगभग 6 महीने के दौरान 6 से अधिक जगहों लिफ्ट के खराब होने लिफ्ट में लोगों के फंसने की घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों का कहना है कि नियमित रूप से लिफ्ट कि मेंटेनेंस नहीं होने से इस प्रकार की घटना हो रही है. लोगों ने मांग की है कि समय-समय पर लिफ्ट की मेंटेनेंस कराई जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Coronavirus : भारत में कोरोना के 179 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत

ये भी पढ़ें : आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी अस्पताल में भर्ती, फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर

Featured Video Of The Day
Deepfake: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए क्या होता है डीपफेक? और इससे कैसे बचें
Topics mentioned in this article