अलीगढ़ की मुस्लिम बस्ती में मिला 70 साल पुराना शिव मंदिर, हिंदू संगठन के युवकों ने कब्‍जे से कराया मुक्‍त

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सराय रहमान की एक गली में हिंदू परिवार रहते थे. यह मंदिर तभी से स्‍थापित है. हिंदू परिवार अपने मकान बेचकर चले गए और मंदिर की मूर्तियों को भी अपने साथ ले गए. (अदनान खान की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक मुस्लिम बस्‍ती में करीब 70 साल पुराना एक मंदिर मिला है. बन्‍ना देवी थाना इलाके में मिले इस मंदिर को लेकर स्‍थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां पर हिंदू परिवार रहते थे. वह अपने मकान बेचकर के चले गए थे और अपने साथ मंदिर की मूर्तियां भी ले गए थे. बुधवार को हिंदू संगठन के युवा मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने मंदिर को कब्‍जा मुक्‍त कराया. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई की गई. वहीं अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने मंदिर पर अवैध कब्‍जा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. 

इस मामले में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सराय रहमान की एक गली में हिंदू परिवार रहते थे. यह मंदिर तभी से स्‍थापित है. हिंदू परिवार अपने मकान बेचकर चले गए और मंदिर की मूर्तियों को भी अपने साथ ले गए, उस वक्‍त से ही यहां पर कोई पूजा-अर्चना नहीं होती है. बाद में नगर निगम की ओर से यहां पर मिट्टी डाल दी गई. इस कारण यह मंदिर बंद हो गया. 

15 मंदिरों से हटाएंगे अवैध कब्‍जा

अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्‍हें जानकारी मिली थी कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र में करीब 60-70 साल पुराना शिव मंदिर है, जिस पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने कब्जा कर रखा है. करणी सेना ने महानगर में ऐसे करीब 15 मंदिर चिह्नित किए हैं, जिन पर एक समुदाय विशेष का कब्‍जा है.

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी से मिलकर सराय रहमान वाले मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए ज्ञापन दिया है और अन्य मंदिरों को भी कब्जा मुक्त करने का प्रण लिया है. 

Advertisement

मंदिर में मौजूद है शिवलिंग

इस मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने बताया कि यहां पर एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें शिवलिंग भी है. इस संबंध में पुलिस प्रशासन न्याय उचित कार्रवाई करेगा. 

Advertisement

मौके पर पहुंची पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है, जो घोर निंदनीय है. इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने कब्जा किया है उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

इस मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान में एक प्राचीन मंदिर पर कब्जा करने की सूचना मिली है. इस संबंध में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद मंदिर पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud