अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

अलीगढ़ पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
अलीगढ़:

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये दर्दनाक हादसा अलीगढ़ के पास हुआ है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. ये हादसा बुधवार और गुरुवार रात के दरम्यानी, जिले के टप्पल इलाके के पास हुआ है. एक घायल ने संवाददाताओं को बताया कि निजी बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रही थी. टक्कर मारने वाले ट्रक में कांच का सामान लदा हुआ था.

हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी, जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई. बस के यात्रियों की मानें तो बस का चालक नशे में था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा होने के बाद चीख पुकार मच गई थी. लोग जहां तहां फंसे हुए थे, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पांच माह के बच्चे की भी मौत

यह हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकलवाया. पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला और पांच माह का बच्चा भी शामिल है. बस अयोध्या से दिल्ली होते हुए आजमगढ़ जा रही थी. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.

अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर एक संक्षिप्त बयान में कहा, "पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है," पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और यमुना एक्सप्रेसवे पर सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है, जहां दुर्घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में शहीद जवान की पत्नी के 'हेयर ड्रायर' ब्लास्ट से उड़ गए दोनों हाथ, हैरान कर रहा मामला

Advertisement

Video : Russia Ukraine War: Vladimir Putin की परमाणु धमकी इस वजह से डरावनी है | Putin Vs Trump

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: Rajiv Pratap Rudy का दबदबा बरकरार, Sanjeev Balyan हारे | Result