इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है
अमेठी:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा एंबुलेंस और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर से हुई है. पुलिस के अनुसार जिस समय ये टक्कर हुई उस दौरान एंबुलेंस में 6 लोग सवार थे. पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जाते समय हुआ है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस एंबुलेंस में एक शव को लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान एंबुलेंस ने पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Featured Video Of The Day
Canada में भारतीय गैंगस्टरों का खूनी खेल, Rohit Godara Gang की फायरिंग Lawrence Bishnoi Gang पर हमला














