42 फुट ऊंचाई... अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर में शिखर कलश के बाद सजा ध्वज दंड

इस ध्वज दंड को मंगलवार सुबह 8 बजे श्रीराम जन्मूमि के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ध्वज दंड 42 फुट लंबा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अयोध्या:

श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर में आज एक अन्य ऐतिहासिक पड़ाव पूरा हो गया है. दरअसल, मंजिर पर आज ध्वज दंड स्थापित किया गया है. इस ध्वज दंड को मंगलवार सुबह 8 बजे श्रीराम जन्मूमि के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ध्वज दंड 42 फुट लंबा है. 

इस ध्वज दंड को स्थापित करने की प्रक्रिया सुबह 6.30 बजे शुरू हुई थी और 8 बजे पूर्ण की गई थी. यहां आपको बता दें कि शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फुट है और अब इसमें 42 फुट का ध्वज दंड भी शामिल हो गया है. 

बता दें कि मंदिर निर्माण का दूसरा चरण अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है. विशेषज्ञों और इंजीनियरों की टीम दिन-रात निर्माण कार्य में जुटी है ताकि मंदिर का कार्य निर्धारित समय पर पूरा हो. माना जा रहा है कि अक्टूबर 2025 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद यह भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. 

मंदिर की वास्तुकला नागर शैली में तैयार की जा रही है, जो भारतीय मंदिर निर्माण कला का उत्कृष्ट नमूना है. गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पहले ही हो चुकी है, और अब शिखर निर्माण के साथ मंदिर और भव्य रूप ले रहा है. निर्माण में प्रयुक्त पत्थर राजस्थान और गुजरात से लाए गए हैं, जिन्हें कुशल कारीगरों ने तराशा है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान लगातार कर रहा LOC पर Ceasefire का उल्लंघन, देखिए Exclusve Report