हापुड़ में आठ लाख के‌ 200 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

औषधि विभाग के अफसरों ने की कार्रवाई, बाइक सवार दो युवकों नवीन गर्ग और संजय के पास से पशुओं के लिए प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हापुड़ में दो लोगों के पास से आठ लाख रुपये के प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पशुओं के लिए प्रतिबंधित इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. औषधि विभाग के अफसरों ने कार्रवाई करते हुए उनसे सात लाख 90 हजार का माल बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को रात में सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश में मेरठ और हापुड़ जिले के औषधि निरीक्षक पीयूष कुमार की टीम ने बाइक सवार दो युवकों नवीन गर्ग और संजय को दबोच लिया. उनसे 200 वायल ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन बरामद किए. उन्हें सील कर दिया गया. उनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे.

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मवेशियों में दूध का प्रवाह बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव...PM Modi पर NDA का दांव | Bihar Ke Baazigar | Bihar Politics