UP: मामा की कार लेकर निकले 15 साल के भांजे ने मचाया कोहराम, घर के बाहर खेल रहे मासूम को रौंदा

पड़ोसी शशिकांत वर्मा ने तुरंत घटना की जानकारी बच्चे के पिता आलोक को दी. आलोक मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बेटे को हंसपुरम स्थित राजरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. गनीमत यह रही कि डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को खतरे से बाहर बताया है, हालांकि उसे काफी चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब्त की गई कार रेलबाजार थानाक्षेत्र के मीरपुर निवासी शादाब आलम के नाम पर रजिस्टर्ड है.
कानपुर:

बालिग होने से पहले ही स्टेयरिंग थामने का शौक और संकरी गलियों में रफ्तार का नशा एक 13 साल के बच्चे पर भारी पड़ गया. कानपुर के मछरिया यू ब्लॉक में 60 की स्पीड से दौड़ रही एक अनियंत्रित आई-10 कार ने गली में खड़े कई वाहनों को टक्कर मारते हुए घर के बाहर खेल रहे बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है. मछरिया निवासी आलोक कुमार प्रजापति, जो प्लंबर और मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं, काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. घर पर उनकी पत्नी वंदना और 13 वर्षीय बेटा ऋषभ मौजूद थे. बसंत पंचमी का त्यौहार होने के कारण ऋषभ ने सुबह पूजा-पाठ किया और घर के बाहर खेलने लगा.

टक्कर के कारण  बच्चा दूर जा गिरा

तभी गली में एक तेज रफ्तार आई-10 कार दाखिल हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ़्तार करीब 60 किमी/घंटा रही होगी, जो एक रिहायशी गली के लिए बेहद खतरनाक थी. कार चला रहे 15 वर्षीय किशोर ने नियंत्रण खो दिया और पहले गली में खड़े एक ई-रिक्शा और बाइक को टक्कर मारी. इसके बाद कार सीधे ऋषभ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा दूर जा गिरा. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

टक्कर की जोरदार आवाज व बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर दौड़े. मौके की नजाकत को भांपते हुए कार की पिछली सीट पर बैठे दो युवक दरवाजा खोलकर भाग निकले, लेकिन कार चला रहे 15 वर्षीय किशोर को इलाकाई लोगों ने मौके पर ही दबोच लिया. भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर था, लेकिन समय रहते पुलिस को सूचित किया गया.

बच्चे को काफी चोटें आई हैं

पड़ोसी शशिकांत वर्मा ने तुरंत घटना की जानकारी बच्चे के पिता आलोक को दी. आलोक मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बेटे को हंसपुरम स्थित राजरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. गनीमत यह रही कि डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को खतरे से बाहर बताया है, हालांकि उसे काफी चोटें आई हैं.

नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने जांच के बाद बताया कि जब्त की गई कार रेलबाजार थानाक्षेत्र के मीरपुर निवासी शादाब आलम के नाम पर रजिस्टर्ड है. शादाब मछरिया में अपनी बहन के घर आए हुए थे. इसी दौरान उनका 15 साल का भांजा अपने दोस्तों के साथ मामा की कार लेकर मौज-मस्ती के लिए निकल गया और यह हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही नाबालिग चालक और वाहन मालिक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
BMC Mayor News: मुंबई मेयर की रेस में BJP की इस महिला नेता का नाम आगे | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article