मेरठ के ललियाना गांव में दो पक्षों के टकराव का एक CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग अवैध रायफल, बंदूक और तमंचों से धुंआधार फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. दूसरे पक्ष की गली में टहल-टहलकर बेखौफ गोलियां चला रहे हैं. ये लोग मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. ललियाना गांव में प्रधान फईम और दाऊद गुट के बीच वर्चस्व की पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसमें पहले भी कई बार दोनों पक्ष के लोगों में झगड़े और मारपीट की घटनाएं होती रही हैं. जिसमें मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर भी दोनों पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया.
दाऊद पक्ष के लोगों ने अवैध हथियारों के साथ ग्राम प्रधान फईम के घर पर हमला बोल दिया और गली में टहल-टहलकर फईम के घर की ओर ताबड़तोड़ फायरिंग की. प्रधान फईम पक्ष के लोगों ने भी अपने घरों में ही मोर्चा संभालते हुए लगातार जवाबी फायरिंग की. सूचना संबंधित थाना किठौर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, मगर तब तक दोनों पक्षों के मुख्य आरोपी फरार हो गए थे.
एक घंटे, 100 राउंड फायरिंग
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में एक घंटे तक रुक-रुककर लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई है. गलियों में बिखरे पड़े कारतूसों के खाली खोके बटोरने में पुलिस टीम को काफी समय लगा. इस घटना में प्रधान पक्ष के दो लोग घायल हुए जिसमें 12 साल का एक लड़का भी है.
ग्राम प्रधान फईम पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के एक दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने भी अपनी ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ टकराव, पथराव और फायरिंग सहित गांव में दहशत फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है. मेरठ पुलिस ने दाऊद गुट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसमें दो युवकों को रात में टांग में गोली मारने वाले एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया.
ललियाना गांव का इतिहास पहले से अवैध हथियारों के मामलों से जुड़ा रहा है, जिसकी वजह से गांव में पुलिस चौकी भी बनाई हुई है, मगर वाबजूद इसके गांव में जिस तरह अवैध हथियारों से खुलेआम फायरिंग की गई, ये जाहिर करता है कि यहां के दबंगों ने पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है. श्याम परमार की रिपोर्ट