WhatsApp ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों को जुड़ने की अनुमति देगा, बड़ी फाइल शेयर की जा सकेंगी

व्हाट्सऐप चैट ग्रुप (Whatsapp Chat Group) के एडमिन को किसी भी समय संदेशों को हटाने की अनुमति भी देगा. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हटाई गई सामग्री समूह के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
व्हाट्सऐप चैट ग्रुप के एडमिन को किसी भी समय संदेशों को हटाने की अनुमति भी देगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने गुरुवार को कहा कि वह ग्रुप वॉयस कॉल (Group Voice Call) में 32 लोगों को एक साथ जुड़ने और दो गीगाबाइट तक की फाइलों को शेयर करने की सुविधा देगा. इसके अलावा व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने कई और सुविधाएं देने की बात भी कही है. इस समय मोबाइल ऐप का उपयोग करके ग्रुप वॉयस कॉल (Group Voice Call) में केवल आठ लोगों को जोड़ा जा सकता है, और उपयोगकर्ताओं के बीच शेयर की जाने वाली फाइल का आकार एक जीबी से अधिक नहीं होना चाहिए.

व्हाट्सऐप चैट ग्रुप (Whatsapp Chat Group) के एडमिन को किसी भी समय संदेशों को हटाने की अनुमति भी देगा. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हटाई गई सामग्री समूह के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगी.

मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, 'हम व्हाट्सऐप पर ग्रुप (Whatsapp Group) में नए फीचर भी जोड़ रहे हैं, जिसमें प्रतिक्रिया, बड़ी फाइल शेयरिंग और बड़ी ग्रुप कॉल शामिल हैं.'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: China On Pahalgam Attack | Deadline Ends For Pakistan Citizens | Jammu Kashmir