रेपो रेट क्या है...? रिवर्स रेपो रेट और CRR का मतलब भी समझें

आइए, आपको बताते हैं - रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और CRR - का अर्थ क्या होता है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
R
नई दिल्ली:

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, यानी भारतीय रिजर्व बैंक या RBI या Reserve Bank of India द्वारा देश की आर्थिक नीतियों की समीक्षा और प्रमुख ब्याज दरें - रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट - आदि को घटाने या बढ़ाने या बदलाव नहीं करने के समाचार हम अक्सर पढ़ते हैं. जब भी दरों को घटाया या बढ़ाया जाता है, आम आदमी भी इन बदलावों से कतई अछूता नहीं रहता, क्योंकि इसके बाद बैंक वगैरह उनके दिए कर्ज़ों, यानी लोन पर ब्याज़ दरों को घटा या बढ़ा देते हैं. दूसरी ओर, आम आदमी लोन की EMI के घटने-बढ़ने के अलावा इन शब्दों का अर्थ पूरी तरह नहीं समझ पाता, और इनके अर्थ और असर के बारे में जानने की इच्छा उसके मन में बनी रहती है, क्योंकि कभी-कभी तो इन शब्दों का अर्थ समझे बिना ख़बर को सही अर्थों में समझना भी कठिन हो जाता है. आइए, आपको बताते हैं - इस तरह के समाचारों में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों - रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और CRR - का अर्थ क्या होता है.

Repo Rate (रेपो रेट या Repurchase Rate)

रोज़मर्रा के कामकाज के लिए सभी बैंकों को कभी-कभार बड़ी रकम की आवश्यकता पड़ती है, और ऐसे परिस्थिति में उनके पास सबसे सरल विकल्प होता है कि वे देश के केंद्रीय बैंक, यानी RBI से अल्पावधि ऋण, यानी कर्ज़ लें. इस तरह के ओवरनाइट कर्ज़ पर रिज़र्व बैंक जिस दर से उनसे ब्याज वसूल करता है, उसे रेपो रेट (Repo Rate) कहते हैं.

उम्मीद है, अब आप सरलता से समझ सकेंगे कि जब बैंकों को कम ब्याज दर पर कर्ज़ मिलेगा, वे खुद भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी ब्याज दर कम कर सकते हैं, ताकि कर्ज़ा लेने के इच्छुक ग्राहक ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ें, और बैंकों को कर्ज़ के तौर पर ज़्यादा रकम उठाने का मौका मिले. ठीक इसी तरह, अगर RBI रेपो रेट को बढ़ाएगा, तो बैंकों के लिए भी कर्ज़ महंगा हो जाएगा, और वे भी अपने ग्राहकों को दिए कर्ज़ पर ब्याज की दर को बढ़ा देंगे, जिनसे उनकी EMI बढ़ा जाएगी.

Reverse Repo Rate (रिवर्स रेपो रेट)

इसके तो नाम से ही स्पष्ट है कि यह रेपो रेट के उलट है. अब सोचिए, कभी-कभी दिन-भर के कामकाज के बाद बैंकों के पास बड़ी रकम बची रह गई, तो बैंक उस रकम को अल्पावधि के लिए रिज़र्व बैंक में जमा कर दिया करते हैं, जिस पर उन्हें RBI से ब्याज़ हासिल होता है. इस ओवरनाइट रकम पर RBI जिस दर से बैंकों को ब्याज़ देता है, उसे रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) कहते हैं.

Advertisement
वास्तव में, Reverse Repo Rate का मकसद बाज़ार में कैश, यानी नकदी की तरलता को काबू में रखना होता है. दूसरे शब्दों में, जब भी बाज़ार में नकदी बहुतायत में आ जाती है, RBI रिवर्स रेपो रेट में बढ़ोतरी कर देता है, ताकि बैंक ज़्यादा ब्याज हासिल करने के लिए अपने पास मौजूद रकम RI में जमा कराएं, और इस तरह बैंक के पास बाज़ार में छोड़ने के लिए कम रकम रह जाएगी.

CRR (Cash Reserve Ratio या नकद आरक्षित अनुपात या सीआरआर)

बैंकिंग के लिए भारत में लागू नियमों के अंतर्गत हर बैंक को अपने पास मौजूद कुल कैश रिज़र्व का एक तयशुदा हिस्सा RBI के पास रखना अनिवार्य होता है, और इसे ही कैश रिज़र्व रेशो (नकद आरक्षित अनुपात) या CRR (सीआरआर) कहा जाता है.

Advertisement
CRR से जुड़े नियम इसी वजह से बनाए गए हैं, ताकि अगर किसी भी समय किसी बैंक से अचानक बड़ी तादाद में जमाकर्ता रकम निकालने पहुंच जाएं, तो बैंक पैसा चुकाने से इंकार नहीं कर पाए. CRR वह साधन है, जिसकी मदद से रिवर्स रेपो रेट में बदलाव किए बिना RBI बाज़ार से नकदी की तरलता घटा सकता है.

दूसरी तरफ़, CRR बढ़ने की हालत में सभी बैंकों को RBI के पास ज़्यादा बड़ी रकम रखनी होगी, और बैंक के पास कर्ज़ देने के लिए रकम कम हो जाएगी. इसके उलट, बाज़ार में नकदी बढ़ाने के लिए CRR को घटाया जाता है. अहम तथ्य यह है कि CRR में बदलाव उसी हालत में किया जाता है, जब बाज़ार में नकदी की तरलता पर तुरंत प्रभाव नहीं डालना हो, क्योंकि रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव का असर जितना जल्दी बाज़ार पर पड़ता है, CRR में बदलाव का असर उससे कहीं ज़्यादा वक्त लिया करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana के Pundri में संबोधन के दौरान Kejriwal ने कहा- जिसकी भी सरकार बने, बिजली फ्री करवा दूंगा'
Topics mentioned in this article