आपके Debit card या ATM Card पर क्यों होता है 16 अंकों का नंबर? क्या आप जानते हैं इसका मतलब?

Why Your Debit Card Have a 16-Digit Number: कई बार ऑनलाइन पेमेंट करते हुए आपने अपने डेबिट कार्ड के इन 16 नंबर को डाला होगा. इन 16 डिजिट में आपके कार्ड की बेहद अहम जानकारियां शामिल होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Debit Card 16-Digit Number: शॉप, मॉल रेस्टोरेंट कहीं पर भी सिर्फ डेबिट कार्ड स्वाइप करके पेमेंट किया जा सकता है.

आज के डिजिटल दौर में  बैंकिंग सर्विस काफी आसान होती जा रही हैं. एक समय था जब लोगों को बैंक से पैसा निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता था. लेकिन डेबिट कार्ड (Debit Card) के आने के बाद लोगों को काफी सुविधा हो गई है. अब वो किसी भी नजदीकी ATM में जाकर मिनटों में पैसा निकाल सकते हैं. अगर शॉपिंग भी करनी है तो अब कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं है. शॉप, मॉल रेस्टोरेंट कहीं पर भी सिर्फ डेबिट कार्ड स्वाइप करके पेमेंट किया जा सकता है.

डेबिट कार्ड के फायदे (Debit Card Benefits) तो हम सभी उठाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस छोटे से कार्ड पर 16 अंकों का जो एक नंबर नजर आता है, उसका क्या मतलब है? चलिए आज हम आपको बताते हैं....

इन 16 डिजिट में छिपी होती हैं बेहद अहम जानकारियां

कई बार ऑनलाइन पेमेंट करते हुए आपने अपने डेबिट कार्ड के इन 16 नंबर को डाला होगा. इन 16 डिजिट में आपके कार्ड की बेहद अहम जानकारियां शामिल होती हैं. यह नंबर आपके वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी और आइडेंटिटी के लिए बेहद काम के होते हैं. जब आप अपने डेबिट कार्ड से कोई भी पेमेंट करते हैं तो इन नंबरों की मदद से ही आपके बैंक अकाउंट नंबर, और ये कार्ड किस कंपनी की ओर से जारी किया गया है, इसकी जानकारी मिलती है.

डेबिट कार्ड नंबर क्या है?

डेबिट कार्ड पर नजर आने वाले 16 डिजिट के पहले 6 डिजिट बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर' होते हैं. इसके बाद के 10 डिजिट को कार्ड होल्डर का यूनिक नंबर कहा जाता है. इसीलिए कहते हैं कि कार्ड चोरी या खो जाने पर फौरन इसको ब्लॉक करा देना चाहिए. चलिए जानते हैं कि क्या होता है डेबिट कार्ड के 16 डिजिट का मतलब.

जानिए डेबिट कार्ड के नंबर का मतलब (Meaning Behind 16-Digit Number)

डेबिट कार्ड का पहला डिजिट  

डेबिट कार्ड (Debit Card Number) पर दर्ज पहला डिजिट यह बताता है कि इस कार्ड को किस इंडस्ट्री ने इश्यू किया है. इसलिए पहले डिजिट को मेजर इंडस्ट्री आईडेंटिफाई (Major Industry Identify) कहा जाता है. अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए ये डिजिट अलग-अलग होता है.

कार्ड के पहले 6 डिजिट का मतलब

कार्ड के पहले 6 डिजिट यह बताते हैं कि इस कार्ड को किस कंपनी ने जारी किया है. इसे इश्यूर आइडेंटिफिकेशन नंबर (Issuer Identification Number) कहते हैं. जैसे Master Card के लिए ये नंबर 5XXXXX और Visa Card के लिए ये नंबर 4XXXXX होता है.

Advertisement

सातवें डिजिट से लेकर 15वें डिजिट का संबंध आपके बैंक अकाउंट से होता है. लेकिन डरिए नहीं यह आपके बैंक अकाउंट नंबर या दूसरी संवेदनशील जानकारी को जाहिर नहीं करता है.

डेबिट कार्ड के आखिरी डिजिट के मायने

किसी भी कार्ड के आखिरी डिजिट को चेकसम डिजिट (Checksum Digit) कहते है. यह डिजिट इंडिकेट करता है कि आपका कार्ड वैलिड (Valid) है या नहीं. आपको बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते समय आपसे हमेशा डेबिट कार्ड के पीछे लिखा तीन अंकों का CVV नंबर पूछा जाता है. ये नंबर किसी भी पेमेंट सिस्टम  (Payment System) में कभी भी सेव नहीं होता. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Davos: UP में खेतीबाड़ी के लिए किसानों की मदद कैसे कर रहा AI, मुख्य सचिव Manoj Kumar ने बताया
Topics mentioned in this article