बड़ी राहत! अब एक ही जगह पता चलेगा आपका फंसा हुआ पैसा, सरकार ला रही नया पोर्टल

नया इंटीग्रेटेड पोर्टल इन सभी को एक छत के नीचे ले आएगा, जिससे आम नागरिक आसानी से अपने फंसे हुए पैसे का पता लगा सकेंगे और क्लेम कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अगर आपका कोई पैसा बैंक में, किसी पुरानी बीमा पॉलिसी में, शेयर में, या पेंशन स्कीम में फंसा हुआ है और आप उसे क्लेम नहीं कर पाए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल वित्त मंत्रालय जल्द ही एक खास एकीकृत पोर्टल (Integrated Portal) लाने की तैयारी कर रहा है. इस पोर्टल पर आप एक ही जगह पर अपनी सभी बिना क्लेम वाली संपत्तियों (Unclaimed Financial Assets) का पता लगा सकेंगे. इससे उन्हें वापस पाने का प्रोसेस आसान हो जाएगा.

आरबीआई संभालेगा जिम्मेदारी

वित्तीय सेवाओं के सचिव एन. नागराजू ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "इस नए पोर्टल को लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. इस पोर्टल पर सभी फाइनेंस रेगुलेटरी (जैसे RBI, SEBI, IRDAI) का डेटा एक जगह जमा किया जाएगा.

क्यों है इसकी जरूरत?

अभी अलग-अलग तरह के बिना दावे वाले पैसों के लिए अलग-अलग पोर्टल हैं, जैसे:

  • बैंक जमा के लिए: RBI का 'उद्गम' पोर्टल.
  • शेयर मार्केट के लिए: SEBI का 'मित्र' पोर्टल.
  • बीमा पॉलिसी के लिए: IRDAI का 'बीमा भरोसा' पोर्टल.

यह नया इंटीग्रेटेड पोर्टल इन सभी को एक छत के नीचे ले आएगा, जिससे आम नागरिक आसानी से अपने फंसे हुए पैसे का पता लगा सकेंगे और क्लेम कर सकेंगे.

करोड़ों रुपए वापस मिले

नागराजू ने बताया कि जागरूकता की कमी के चलते बड़ी मात्रा में लोगों का पैसा इन खातों में फंसा रहता है. सरकार ने हाल ही में 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' नाम से एक अभियान शुरू किया था. इस अभियान और शिविरों के जरिए अब तक 1,887 करोड़ रुपये की राशि उनके असली मालिकों या वारिसों को वापस की जा चुकी है.

सरकार को उम्मीद है कि इस नए डिजिटल पोर्टल के आने के बाद क्लेम सेटलमेंट की स्पीड और भी तेज हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
Sambhal में जहां मिला कुआं वहां पहुंचा NDTV, जानें क्या कह रहे स्थानीय | Ground Report | Exclusive